तेहरान । ईरान (Iran) के रक्षा मंत्रालय के उप समन्वयक, ब्रिगेडियर जनरल सईद शाबनियान (Brigadier General Saeed Shabanian) ने कहा कि परमाणु वैज्ञानिक मोहसिन फखरीजादे (Atomic scientist Mohsin Fakhrizade) की हत्या में शामिल सभी लोगों की पहचान कर ली गई है। तस्नीम समाचार एजेंसी ने श्री शबनियान के हवाले से बताया कि वैज्ञानिक की हत्या में शामिल सभी लोगों की पहचान कर ली गई है। उन्हें गिरफ्तार करने के लिए उपाय किए जा रहे हैं। अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।
इससे पहले दिन में ईरान के रक्षा मंत्री ब्रिगेडियर जनरल आमिर हतामी ने कहा कि ईरान को शीर्ष वैज्ञानिक की हत्या में इजरायल के शामिल होने के पर्याप्त सबूत है। उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष 27 नवंबर को तेहरान के पास परमाणु वैज्ञानिक मोहसिन फखरीज़ादे की हत्या कर दी गई थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved