लखनऊ । बसपा प्रमुख मायावती (BSP Chief Mayawati) कहा कि उत्तराखंड में (In Uttarakhand) भाजपा सरकार की गलत नीतियों और द्वेषपूर्ण कार्यशैली से (With the wrong policies and malicious working style of the BJP Government) लोग दुःखी हैं (People are Unhappy) ।
उन्होंने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, ”उत्तराखंड में भाजपा सरकार की गलत नीतियों व द्वेषपूर्ण कार्यशैली आदि से लोग दुःखी हैं, जिसको लेकर जनता को जागरुक करना है । कांग्रेस भी उनकी गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई, असुरक्षा आदि से त्रस्त जीवन का समाधान नहीं है, बल्कि बहुजनों को खुद अपने पैरों पर खड़ा होना है।” उत्तराखंड में दो सीटों पर हुए उपचुनाव में मायावती की बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को भी झटका लगा है। यहां दोनों ही सीटों पर कांग्रेस पार्टी को जीत मिली है। उपचुनाव में बसपा, कांग्रेस और भाजपा से पीछे रही है।
उन्होंने आगे लिखा, ”उत्तराखंड में पार्टी संगठन के कार्यों, पार्टी के जनाधार को बढ़ाने तथा बीएसपी पार्टी व मूवमेंट से जुड़े खास मुद्दों के साथ ही राज्य में हाल में हुए विधानसभा उपचुनाव आदि पर पार्टी के वरिष्ठ व जिम्मेदार लोगों के साथ नई दिल्ली में आयोजित बैठक में गहन समीक्षा।”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved