img-fluid

देश का इतिहास बदलने की कोशिश कर रहे हैं सत्ता में बैठे लोग – नीतीश कुमार

May 27, 2023


पटना । बिहार के मुख्यमंत्री (Bihar CM) नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने शनिवार को भाजपा पर सियासी हमला बोलते हुए (Attacking the BJP Politically) कहा कि सत्ता में बैठे लोग (People in Power) देश का इतिहास (History of the Country) बदलने की कोशिश कर रहे हैं (Are Trying to Change) । नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर उन्होंने तो यहां तक कहा कि नए संसद भवन की जरूरत क्या थी।


पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए संसद भवन निर्माण पर ही सवाल उठाते हुए कहा कि संसद की क्या जरूरत थी। पहले की इमारत एक ऐतिहासिक थी। मैंने बार-बार कहा है कि सत्ता में बैठे लोग इस देश के इतिहास को बदल देंगे। उन्होंने कहा कि नए संसद भवन के उद्घाटन में शामिल होने का कोई मतलब नहीं। मुझे बहुत बुरा लग रहा है।

आज नीति आयोग की बैठक और कल नए संसद भवन के उद्घाटन में शामिल होने का कोई मतलब नहीं था। सत्ता में बैठे लोग आजादी की लड़ाई के इतिहास को बदल देंगे। मुझे बहुत बुरा लग रहा है। उन्होंने कहा कि आजादी हुई, तो जहां से शुरूआत हो गई, उसे ही और विकसित कर देना चाहिए। अलग से नया भवन बनाने का कोई मतलब ही नहीं है।

उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि आप क्या इतिहास ही बदल दीजिएगा? इसे अलग करने की क्या जरूरत थी? पुरानी संसद भवन को ही विकसित करना चाहिए था। आप क्या इतिहास भूला दीजिएगा? कल आप इसे खत्म कर दीजिएगा तो इतिहास के बारे में क्या पता चलेगा ? उन्होंने पत्रकारों से कहा कि आप जान लीजिए जो शासन में हैं, वह सारे इतिहास को बदल देंगे। आजादी की लड़ाई के इतिहास को भी बदल देंगे। देश के नए संसद भवन का उद्घाटन 28 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करने वाले हैं।

Share:

भारत में जल्‍द लॉन्‍च होगी Realme की नई सीरीज, जानिए फीचर्स में क्‍या मिलेगा खास

Sat May 27 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi) । टेक कंपनी Realme अपने नए Realme 11 Pro 5G सीरीज को भारत में अगले महीने लॉन्‍च कर सकती है। फिलहाल अभी लॉन्‍च डेट का खुलासा नहीं किया है, लेकिन एक भारतीय टिपस्टर का दावा है कि ‘रियलमी 11 प्रो’ (Realme 11 Pro) और रियलमी 11 प्रो+ (Realme 11 Pro+) जून […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved