इंदौर। शहर (Indore) की राजनीति (Politics) में एक नया अध्याय जुड़ गया। नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय (Urban Administration Minister Kailash Vijayvargiya) इंदौर के चार बड़े भाजपा नेताओं (BJP Leaders) को साथ लेकर कांग्रेस मुख्यालय गांधी भवन (Congress Headquarters Gandhi Bhawan) पहुंचे और बोले- शहरहित में हो रही एक अच्छी पहल में मुझे आपका भी सहयोग चाहिए। जवाब भी सकारात्मक ही रहा। कांग्रेस के तमाम नेताओं की मौजूदगी में शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत चड्ढा (Surjit Chadha) ने कहा- शहर के विकास में सहयोग और सहभागिता की अनूठी पहल की है आपने। हम इसमें आपके साथ हैं। रेवती रेंज पर 14 जुलाई को कांग्रेसी भी पौधारोपण करेंगे।
शुक्रवार दोपहर विजयवर्गीय का फोन चड्ढा के पास पहुंचा और उन्होंने शाम 5.30 बजे गांधी भवन पहुंचने की सूचना दी। अध्यक्ष चड्ढा का चौंकना स्वाभाविक था। उन्होंने कहा- भैया, आप क्यों कष्ट कर रहे हैं, मैं ही आ जाता हूं। इस पर विजयवर्गीय ने कहा- नहीं आज तो मैं ही आऊंगा। तय समय पर वे महापौर पुष्यमित्र भार्गव, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, जिला अध्यक्ष चिंटू वर्मा तथा अपने मित्र वरिष्ठ भाजपा नेता हरिनारायण यादव के साथ गांधी भवन पहुंचे। शहर अध्यक्ष सुरजीत चड्ढा और कार्यकारी अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने उनकी अगवानी की। रणदीप ने विजयवर्गीय के गांधी भवन पहुंचने का मकसद बताते हुए कहा कि इंदौर 14 जुलाई को पौधारोपण का जो रिकॉर्ड बनाने जा रहा है उसमें हम कांग्रेस की भी सहभागिता चाहते हैं। बाद में विजयवर्गीय ने कहा-इंदौर से हम नया संदेश देना चाहते हैं। वे बोले- हम चाहते हैं कि आप भी रेवती रेंज पर 5100 पौधे लगाएं। आप चाहेंगे तो हम एक अलग स्थान शहर कांग्रेस के लिए आरक्षित कर देंगे और उस स्थान को गांधी वन का नाम भी दे देंगे। उन्होंने पुरानी यादों को ताजा करते हुए कहा-मैं 40 साल पहले जब विद्यार्थी परिषद का कार्य करता था, तब महेश जोशी से मिलने गांधी भवन आया था, उसके बाद आज यहां पांव रखा है। अध्यक्ष चड्ढा ने पहले विजयवर्गीय और बाद में सभी भाजपा नेताओं का स्वागत किया और कहा- आपके प्रस्ताव का हम स्वागत करते हैं, हम जरूर आएंगे और 14 जून को पौधारोपण करेंगे। कांग्रेस ने शहर के विकास में हमेशा सकारात्मक सहयोग किया है और आगे भी करती रहेगी।
विजिटर्स बुक आगे बढ़ाई तो साइन और बोले-देखना हमने सदस्यता नहीं ली है
गांधी भवन की परंपरा के मुताबिक जब विजिटर्स बुक विजयवर्गीय के सामने रखी गई तो उन्होंने और दूसरे भाजपा नेताओं ने उस पर साइन की और बोले- देखना, यह मत समझ लेना कि हमने कांग्रेस की सदस्यता ले ली है। वहीं मौजूद शेख अलीम ने कहा- आप सदस्यता ले लो, हम हाथोहाथ टिकट भी दे देंगे।
बोले- गांधी भवन अच्छा बनाओ, चौकसे ने कहा- आप जमीन तो दिलवा दो
विजयवर्गीय ने चड्ढा से कहा-अच्छा गांधी भवन बनाओ। वहीं मौजूद राजेश चौकसे बोले-आप जमीन दिलवा दो, हम भवन बना लेंगे तो वे बोले- बिलकुल दिलवा देंगे, पर मुफ्त में नहीं। चौकसे ने कहा-सरकारी रेट पर दिलवा दीजिए तो जवाब मिला-ठीक है, ऐसा कर लेंगे। वर्मा ने कहा था-पवित्र काम है, हम सराहना करते हैं : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा ने शुक्रवार सुबह ही पौधारोपण की सराहना करते हुए कहा था कि सरकार का अच्छा और पवित्र काम है, हम इसकी सराहना करते हैं। जो पौधे लगाए जा रहे हैं उनकी सुरक्षा भी की जाना चाहिए, तभी पौधारोपण सार्थक सिद्ध होगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved