• img-fluid

    ‘हमारे यहां तो लोग मुल्क को खा रहे हैं, भारत को…’, जानें चंद्रयान-3 पर पाकिस्तान की आम जनता ने क्या कुछ कहा?

  • August 23, 2023

    नई दिल्ली: चंद्रयान-3 (Chandrayaan-3) के चांद पर सफल लैंडिंग (successful moon landing) के लिए इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (ISRO) ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. दुनिया भर की नजरें भारत (India) के इस मून मिशन पर टिकी हुई हैं. दरअसल, चंद्रयान-3 कुछ ही देर में चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव (moon’s south pole) के पास सॉफ्ट लैंडिंग करने वाला है. ऐसे में पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की नजरें भी चंद्रयान-3 पर हैं. पाकिस्तान की जनता की कुछ प्रतिक्रियाएं भी आई हैं.

    दरअसल, न्यूज़ एजेंसी पीटीआई से बातचीत में पाकिस्तान के आम लोगों ने भारत को बधाई देने के साथ ही अपनी सरकार पर निशाना साधा है. एक पाकिस्तान शख्स ने कहा है कि मुल्क की हिफाजत करने वाले ही, जब इसे खा रहे हैं. ऐसे में हम भारत की बराबरी कहां कह पाएंगे. पीटीआई से बातचीत के दौरान पाकिस्तानी शख्स खुद मान रहा है कि भारत पाकिस्तान से बहुत आगे निकल गया है.


    पाकिस्तान में रोटी और कपड़ा के लिए तरस रहे लोग
    वहीं, एक अन्य पाकिस्तानी युवक का कहना है कि पाकिस्तान में फिलहाल रोटी, कपड़ा और मकान के लाले पड़े हुए हैं. पाकिस्तान खुद अन्तर्राष्ट्रीय मौद्रिक कोष (IMF) के भरोसे है, ऐसे में हम तरक्की और तकनीकी के बारे में सोच भी नहीं सकते. वहीं, पीटीआई से बातचीत में एक पाकिस्तानी शख्स का कहना है कि पहले पाकिस्तान की हालत बेहतर हुआ कहती थी, पहले पाकिस्तान दूसरे देशों की मदद किया करता था लेकिन अब स्थिति बदतर हो गई है.

    बता दें कि, इससे पहले भारत के मून मिशन का मजाक उड़ाने वाले पाकिस्तान सरकार के पूर्व मंत्री फवाद हुसैन चौधरी ने भारत के चंद्रयान मिशन के लिए बधाई दिया है. साथ ही उन्होंने पाकिस्तानी मीडिया से चंद्रयान-3 की लैंडिंग का लाइव टेलीकास्ट करने का अनुरोध किया है.

    बता दें कि भारत का चंद्रयान-3 इतिहास बनाने से अब महज़ कुछ ही मिनट दूर है. दरअसल, इसरो की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, 23 अगस्त की शाम चंद्रयान-3 चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव की सतह पर उतरने वाला है.

    Share:

    पाकिस्तान को पीछे छोड़ टीम इंडिया रचने जा रही है इतिहास, तीसरे टी20 में बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड

    Wed Aug 23 , 2023
    नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) आज तीन मैचों की टी20 सीरीज (t20 series) के आखिरी मुकाबले में भिड़ने वाली है। इस सीरीज के पहले दो मुकाबलों में टीम इंडिया ने जीत हासिल करके पहले ही 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है। आज टीम इंडिया के पास आयरलैंड (Ireland) का क्लीन स्वीप […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved