नई दिल्ली (New Dehli)। अंकज्योतिष (Numerology)के अनुसार, किसी व्यक्ति के बर्थ डेट की मदद (birth date help)से उसके गुण और व्यवहार (Behaviour)के बारे में कई बातों का अनुमान (Estimate)लगाया जा सकता है। जिस तरह हर नाम के अनुसार राशि होती है उसी तरह हर नंबर के अनुसार अंक ज्योतिष में मूलांक होते हैं और राशियों की तरह ही हर मूलांक का संबंध भी किसी न किसी ग्रह से होता है। किसी व्यक्ति के जन्म की तारीख को इकाई अंक तक जोड़ें और तब जो संख्या आएगी, उसे ही आपका मूंलाक कहा जाएगा। वहीं, जब आप अपनी जन्म तिथि, महीने और वर्ष को इकाई अंक तक जोड़ें और तब जो संख्या आएगी, उसे भाग्यांक कहा जाएगा। उदाहरण के लिए 6, 15 और 24 को जन्में लोगों का मूलांक 6(6+0=1+5=2+4=6 होता है। अंकज्योतिष में मूलांक 6 को शुक्र का अंक माना गया है। मान्यता है कि मूलांक 6 के जातकों पर धन के दाता शुक्र की विशेष कृपा होती है। ऐसे लोगों का जीवन सुख-सुविधाओं में व्यतीत होता है। आइए जानते हैं मूलांक 6 के लोगों से जुड़ी दिलचस्प बातों के बारे में…
मूलांक 6 : अंकज्योतिष के अनुसार, जिन लोगों का जन्म 6, 15 और 24 तारीख को होता है, ऐसे लोग बहुत सौभाग्यशाली होते हैं। वाणी में सौम्यता रहती है। दूसरों का बहुत ख्याल रखते हैं। अपने सौंदर्य और आकर्षक व्यक्तित्व के लिए जाने जाते हैं और ऐसे लोग लव लाइफ में बेहद भी रोमांटिक भी होते हैं। मूलांक 6 के लोग किसी की बातों को जल्दी शेयर नहीं करते हैं। इन्हें जीवन में कभी भी धन की तंगी का सामना नहीं करना पड़ता है और मां लक्ष्मी की इन पर विशेष कृपा होती है।
करियर : अंकज्योतिष के मुताबिक, मूलांक 6 के लोगों को मीडिया, कॉस्मैटिक इंडस्ट्री, मॉडल या एक्ट्रेस के प्रोफेशन में खुब सफलता मिलती है। इनकी क्रिएटिविटी और राइटिंग स्किल भी बहुत अच्छी होती है। इस मूलांक वालों डांसिंग और सिंगिंग करियर में भी खूब कामयाबी मिलती है।
मूलांक 6 वालों के बारे में दिलचस्प बातें-
मूलांक 6 के लोग आर्थिक मामलों में बहुत लकी होते हैं।
यह कड़ी मेहनत और लगन से अपने लक्ष्यों पर जीत हासिल करते हैं।
यह अपने सरल स्वभाव और ईमानदारी के लिए जाने जाते हैं।
मूलांक 6 वाले क्रिएटिव होते हैं और जीवन की चुनौतियों से हार नहीं मानते हैं।
मूलांक 6 वालों का लकी दिन और कलर
लकी दिन- शुक्रवार, मंगलवार और गुरुवार
लकी कलर – गुलाबी, पीला, सफेद और नीला
डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य है और सटीक है। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved