img-fluid

जनता को रहना होगा सतर्क… 100 का नकली नोट बाजार में आ गया

April 07, 2022

  • असली जैसे दिखने वाले नोट का कागज हल्का है और जो पीछे बनी इमारत में भी अंतर है

उज्जैन। प्रतिदिन लेन-देन करने वाले व्यापारी और आम नागरिकों के लिए सतर्क होने का समय आ गया है, क्योंकि बाजार में 100 का नकली नोट चलन में आ गया है। यह नकली नोट हूबहू असली नोट की तरह दिखता है और इसमें थोड़ा सा अंतर है जिसे समझना बहुत जरुरी है।



कल छत्री चौक स्थित पानी की टंकी के नीचे जूते चप्पल का फुटकर व्यवसाय करने वाले एक दुकानदार को अज्ञात व्यक्ति 100 रुपये का यह नकली नोट दे गया। उक्त नकली नोट पर बैंक नोट प्रेस की सीरिज भी बकायदा लिखी हुई है और यह असली 100 के नोट जैसा लगता है लेकिन यदि असली नोट से इस में अंतर किया जाए तो इस नोट का कागज काफी हल्का है और पीछे की ओर जो इमारत इसमें छपी है, उस इमारत के कलर और डिजाइन में थोड़ा सा अंतर है, बाकि यह असली नोट जैसा ही दिखाई देता है। धोखे से लोग 5 नोट के साथ 1-2 रुपए के नोट बीच में फंसा कर दे रहे हैं। व्यापारी जल्दी में इन नोटों को देख नहीं पाते हैं और गले में रख देते हैं। कल जब व्यापारी ने नोट गिनने तो उन्हें इस नोट में शंका हुई और जब देखा तो पता चला कि यह नकली नोट हैं। हम दोनों नोट के चित्र प्रकाशित कर रहे हैं इसमें लाल शाही के निशान से जो नोट दर्शाया गया है। वह नकली है और जो नोट लाल साई वाला नहीं है वह असली नोट हैं।

Share:

कोरोना काल के बिजली बिलों की आज होगी माफी

Thu Apr 7 , 2022
सवा दो लाख उपभोक्ताओं से ज्यादा के 195 करोड रुपए से अधिक माफ होंगे-दोपहर में मनोरमा गार्डन में होगा कार्यक्रम उज्जैन। कोरोना काल के बिजली के बिल आज माफ किए जाएंगे। आज 195 करोड़ रुपए से ज्यादा की माफी के प्रमाण पत्र उपभोक्ताओं को दिए जाएंगे और जिन उपभोक्ताओं ने राशि जमा करा दी है […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved