img-fluid

‘लोगों ने दी रेप और जान से मारने की धमकी’, Jasmin Bhasin बोलीं- हिम्मत है तो…

August 30, 2022


नई दिल्ली: जैस्मिन भसीन टीवी की दुनिया का एक बड़ा नाम हैं. बिग बॉस 14 में शामिल होने के बाद जैस्मिन भसीन की पॉपुलैरिटी काफी बढ़ गई है. जैस्मिन को फैंस का भी बेशुमार प्यार मिलता है. लेकिन बिग बॉस से निकलने के बाद जैस्मिन को प्यार के साथ लोगों की काफी ज्यादा नफरत भी झेलनी पड़ी है. एक्ट्रेस ने अपने नए इंटरव्यू में इस बारे में बात की है.

जैस्मिन को मिली थीं धमकियां
जैस्मिन भसीन ने News18 संग अपने नए इंटरव्यू में बताया कि बिग बॉस से निकलने के बाद उन्हें रेप और जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं. एक्ट्रेस ने कहा- ट्रोलिंग को एक साइड कर दीजिए, बिग बॉस से बाहर आने के बाद लोगों ने मेरे बारे में टॉक्सिक बातें की हैं. मुझे जान से मारने की और रेप की धमकियां मिली हैं और किस लिए? सिर्फ इसलिए क्योंकि मैंने एक शो किया और उन्हें उसमें मैं पसंद नहीं आई.

जैस्मिन ने आगे कहा- मैंने जो फेस किया है, वो काफी सीरियस था. इन चीजों ने मुझे मानसिक तौर पर काफी अफेक्ट किया है. लेकिन मेडिकल हेल्प और अपनी फैमिली और करीबी लोगों के प्यार की वजह से मैं इन सब चीजों से बाहर आ पाई हूं.


जैस्मिन ने इस बारे में बात करते हुए आगे बताया- लेकिन अब मुझे पता भी नहीं चलता है कि कोई मुझे ट्रोल कर भी रहा है या नहीं. मैं आज ऐसी जगह पर हूं, जहां मुझे लोगों का बहुत ज्यादा प्यार मिल रहा है. ट्रोलिंग बहुत छोटी चीज बन चुकी है. मैं इसे इग्नोर करती हूं. अगर लोग मुझे प्यार करते हैं, तो मैं भी उन्हें प्यार देती हूं. लेकिन अगर वो मुझसे नफरत करते हैं, तो ये उनकी मर्जी है. वो जैसे चाहे खुद को एक्सप्रेस कर सकते हैं. मैं उन्हें इग्नोर ही करूंगी, क्योंकि मैं इस बारे में जानना ही नहीं चाहती हूं. मैं अपनी जिंदगी में काफी बिजी हूं.

हेटर्स को जैस्मिन ने दिया मुंहतोड़ जवाब
जैस्मिन ने आगे कहा- हमें ऐसे लोगों की जरूरत नहीं है, जो हमसे नफरत करते हैं. हमने ये करियर इसलिए नहीं चुना है कि लोग आपसे नफरत करें या गालियां दें. लेकिन ट्रोल्स को लगता है कि वो जो चाहे लिख सकते हैं, क्योंकि उनका कोई चेहरा नहीं होता. अगर उनमें हिम्मत है तो आगे आकर अपनी पहचान बताएं. लेकिन इन लोगों के पास कोई दूसरा काम नहीं होता, ये डरपोक लोग होते हैं, जो आपको सिर्फ डिमोटिवेट और उदास करना चाहते हैं.

बता दें कि जैस्मिन भसीन बिग बॉस 14 की एक पॉपुलर कंटेस्टेंट थीं. अली गोनी संग शो में उनके लव एंगल को काफी पसंद किया गया. अली और जैस्मिन अभी भी साथ हैं. जैस्मिन करियर में भी काफी अच्छा कर रही हैं.

Share:

MG Motor इस दिन लेकर आ रही धाकड़ 7-सीटर एसयूवी, फीचर्स देख उड़ जाएंगे होश!

Tue Aug 30 , 2022
नई दिल्ली। वाहन निर्माता कंपनी MG Motor जल्द ही लोकप्रिय एसयूवी Hector (हेक्टर) के फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च करने के लिए तैयार है। लेकिन, इस बड़ी लॉन्चिंग से पहले, MG Motor भारत में Gloster SUV का एक नया वर्जन लॉन्च करेगी। तीन-पंक्ति वाली एसयूवी MG Gloster को भारत में पहली बार 2020 में लॉन्च किया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved