img-fluid

वंदे भारत को देखने प्लेटफार्म पर 3 घंटे लगा रहा लोगों का हुजूम

April 02, 2023

  • ट्रेन विदिशा रेलवे स्टेशन पर रुकी

विदिशा। आज भोपाल के कमलापति रेलवे स्टेशन से प्रदेश की पहली और देश की 11वीं वंदे भारत ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया , कमलापति रेलवे स्टेशन से चलने के बाद यह ट्रेन विदिशा रेलवे स्टेशन पर रुकी। जहां वंदे भारत ट्रेन के स्वागत के लिए बड़े जोर शोर से तैयारियां की गई थी , वंदे भारत ट्रेन के स्वागत के लिए लोगो की भीड़ रेलवे स्टेशन पर उमड़ पड़ी , रेलवे अप-डाउनर्स, व्यापारी और राजनीतिक लोगों के साथ अधिकारी कर्मचारी भी स्टेशन पर इंतजार कर रहे थे । लोगों में इस ट्रेन को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला जैसे ही वंदे भारत ट्रेन विदिशा रेलवे स्टेशन पर आई तो चारों ओर भारत माता की जय , वंदे मातरम के नारों से पूरा प्लेटफार्म गूंज उठा, भाजपा नेता मुकेश टंडन जिला पंचायत अध्यक्ष सहित कई भाजपा नेताओं ने वंदे भारत ट्रेन के ड्राइवर को फूल माला पहना कर उनका स्वागत किया। वहीं इस ट्रेन के पायलट ने बताया कि इस ट्रेन की गति आगरा से लेकर दिल्ली के बीच 160 किलोमीटर की होगी और उसके पहले यह ट्रेन 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। पहले दिन इसकी रफ्तार कम रहेगी।रेलवे स्टेशन पर पहुंचे कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने बताया कि देश की तरक्की में तेज गति की ट्रेन से काफी फायदा होगा। दिल्ली की दूरी अब भोपाल से और कम हो जाएगी। वहीं पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मुकेश टंडन ने कहा कि देश के ताकतवर नेता ने दुनिया की सबसे तेज चलने वाली ट्रेनों में शुमार बंदे भारत एक्सप्रेस को अपने हाथों से हरी झंडी दिखाकर मध्य प्रदेश का मान बढ़ाया है।



रेलवे ने जारी किए थे पास
वंदे भारत ट्रेन में विदिशा के लोगों को सवारी करने के लिए रेलवे प्रबंधन द्वारा निशुल्क पास जारी किए गए थे, जिसके चलते विदिशा के लोगों ने भी गंजबासौदा और बीना तक इस ट्रेन में सफर किया

वंदे भारत एक्सप्रेस के स्वागत में उमड़ा जनसैलाव
गंजबासौदा। बहुप्रतीक्षित वंदे भारत एक्सप्रेस का स्थानीय रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत किया गया। ज्ञात हो आधुनिक तकनीक एवम सुविधाओं से लैस वंदे भारत एक्सप्रेस को रानी कमलापति स्टेशन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था। जिसके नागरिकों के अवलोकन हेतु गंजबासौदा स्टेशन पर स्टॉप रखा गया था, जिसके स्वागत में बड़ी संख्या में जनसमुदाय भाजपा नगर मंडल के आह्वान पर रेलवे स्टेशन पर एकत्रित हुआ एवं ऊर्जा से ओतप्रोत स्वागत संपन्न हुआ। वंदे भारत एक्सप्रेस के भव्य स्वागत हेतु नगर मंडल गद्वारा सम्पूर्ण नगर में आह्वान किया गया था। विगत 2 दिवस से नागरिकों से ऐलान के माध्यम से लगातार आग्रह किया जा रहा था। कार्यक्रम बनने के साथ ही भाजपा कार्यकर्ता व्यापक रूप से कार्यक्रम की व्यवस्थाओं में रुचि लेते दिखाई दिए। नगर मंडल अध्यक्ष सनी भावसार ने बताया की अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस वंदे भारत सम्पूर्ण राष्ट्र के लिए गौरव का विषय है एवं जिसकी सकारात्मक ऊर्जा जनसैलाब के रूप में स्वागत में उमड़ी नगर की जनता के रूप में देखी जा सकती है। वंदे भारत एक्सप्रेस के स्वागत में कुरवाई विधायक हरिसिंह सप्रे एवं बासौदा विधायक लीना जैन पहुंचे जिन्होंने झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष डॉ राकेश सिंह जादौन, नगरपालिका सांसद प्रतिनिधि देवेन्द्र यादव, मनोज यादव सहित भारतीय जनता पार्टी के समस्त वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता, सामाजिक संगठन, व्यापारी संगठन, समाजसेवी संगठन, स्कूली विद्यार्थियों समेत हजारों की संख्या में नागरिक मौजूद थे। इस दौरान रेलवे स्टेशन पर आकर्षक साज सज्जा कर व्यवस्थाओं के विशेष आयोजन किए गए। देश भक्ति से ओतप्रोत स्वागत समारोह में सैकड़ों तिरंगा हाथ में लिए नागरिकगण भारत माता के जयकारों एवं वंदे मातरम उद्घोष लगाते देखे गए।

Share:

गए थे गुजरात में उपचार कराने लेकिन सूने मकान में हो गई वारदात

Sun Apr 2 , 2023
पड़ोसियों ने देखा तो सूचना दी-दामाद ने थाने पहुँचकर शिकायत दर्ज कराई उज्जैन। सांदीपनि नगर में रहने वाले सेवानिवृत्त शिक्षाकर्मी अपना ईलाज कराने के लिए गुजरात गए हुए हैं और उनका घर सूना पाकर अज्ञात बदमाश ताला तोड़कर घुसे और वहां से सोने-चांदी के जेवर सहित नगदी चुरा ले गए। पड़ोसियों ने ताला टूटा देखा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved