नागदा। भारतीय थल सेना में नायब सूबेदार रहें हरीश भंडारी को शहरवासियों ने शहीद की तरह अंतिम बिदाई दी। बुधवार सुबह जी-ब्लॉक स्थित निवास से शुरू हुई अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या लोग दिवंगत भंडारी के अंतिम दर्शन के लिए लोग पहुँचे। बिरलाग्राम के प्रमुख मार्गों से गुजरकर अंतिम यात्रा मुक्तिधाम पहुंची। इस दौरान देशभक्ति तरानों और भारत माता की जय, वंदे मातरम के जयकारोंं से नायब सूबेदार भंडारी को याद भी किया। अंतिम यात्रा पर पुष्पवर्षा भी की गई। मुक्तिधाम पर पूरे सैन्य सम्मान के साथ नायब सूबेदार भंडारी का अंतिम संस्कार किया गया। सेना के जवानों ने सलामी देकर अपने साथी को विदाई दी। हरीश जुलाई 2001 में सेना में भर्ती हुए थे। बताया जा रहा है कि इस बीच वह रिटायर्ड भी हो गए थे। मगर सेना ने उन्हें वापस बुला लिया और नायब सूबेदार की रैंक पर नियुक्ति दी। ईएमई रेजिमेंट में पदस्थ हरीश वर्तमान में रांची में तैनात थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved