• img-fluid

    राजबाड़ा और खजूरी बाजार में कल फिल्म की शूटिंग में उमड़ा लोगों का हुजूम

  • January 10, 2022

    • कैसा कोरोना…कहां है कोरोना…हम तो शूटिंग देखेंगे

    इंदौर। शहर (City) में चल रही फिल्म प्रोडक्शन (film production) नंबर 25 की शूटिंग (Shooting) ने कल सुबह राजबाड़ा (Rajbara)  के हाल कुछ घंटों के लिए बेहाल (helpless) कर दिए। यूं तो रविवार होने से ज्यादा भीड़ नहीं थी, लेकिन जैसे-जैसे लोगों को शूटिंग (Shooting)  का पता चला वे इकट्ठा होते गए और भीड़ बढ़ गई। गाडिय़ों वाले लोग भी रुक गए, जिससे ट्रैफिक व्यवस्था (traffic system) भी गड़बड़ होती रही। भीड़ ने दोनों कलाकारों को देखने के लिए कोरोना प्रोटोकॉल (corona protocol) की भी धज्जियां उड़ा दीं। कल रविवार होने से प्रोडक्शन (Production)  ने सुबह जल्दी राजबाड़ा में आउटडोर शूटिंग के लिए सेट तैयार किया था। एक सीन राजबाड़ा पर तो दूसरा दोपहर में खजूरी बाजार की तंग गलियों में फिल्माया गया। राजबाड़ा पर सीन फिल्माते हुए खजूरी बाजार की ओर आने वाले ट्रैफिक को कुछ देर के लिए रोका गया तो ट्रैफिक जाम-सा हो गया, जिसे व्यवस्थित करने के लिए एमजी रोड पुलिस और ट्रैफिक पुलिस मशक्कत करती रही। हालांकि बाउंसर और प्रोडक्शन टीम ने भी मोर्चा संभाला हुआ था, लेकिन वे लोगों को सीन में न आने के लिए बार-बार हटाते रहे। कई बार बाउंसर्स ने लोगों के हाथ जोड़े तो कई बार जबरदस्ती हटाया। सीन फिल्माने के लिए कई बार रास्ता भी क्लीयर करवाया गया, जिससे कुछ देर के लिए राजबाड़ा पर सिटी बसों का अंबार लग गया।


    )

    दुकानदारों ने फोन करके रिश्तेदारों को बुलाया
    शूटिंग (Shooting) के लिए सुबह 8 बजे से राजबाड़ा में तैयारियां की जा रही थीं, जिसकी खबर लोगों को धीरे-धीरे लगी तो वे परिवार सहित शूटिंग (Shooting)  और विक्की-सारा को देखने के लिए पहुंचने लगे। इसका नतीजा ये हुआ कि थोड़ी ही देर में चारों तरफ भीड़ इकट्ठा हो गई। यहां करीब पौने बारह बजे तक शूटिंग चलती रही, तब तक लोग इकट्ठा रहे। शूटिंग लोकेशन के पास स्थित दुकानदार भी इस दौरान काफी परेशान होते रहे। भीड़ में अधिकतर ने मास्क नहीं लगा रखे थे और भीड़ में बच्चे भी शामिल थे। यही हाल खजूरी बाजार की तंग गलियों का रहा। शूटिंग के लिए प्रोडक्शन टीम ने गलियों में घूमकर चुनिंदा बंद दुकानों को खुलवाया। इस दौरान दुकानदारों ने दोनों कलाकारों को देखने के लिए तुरंत फोन करके अपने रिश्तेदारों को बुलवा लिया, जिससे खजूरी बाजार में भी शूटिंग देखने के लिए भीड़ इकट्ठा हो गई। कई बार लोगों को माइक से मास्क लगाने के लिए भी कहा गया।

    आज बड़ा रावला में शूटिंग होगी
    आज फिल्म की शूटिंग जूनी इंदौर स्थित बड़ा रावला में होगी। इस जगह को योगा इंस्टिट्यूट बनाया गया है। फिल्म में विक्की कौशल का रोल योगा इंस्ट्रक्टर का है और आज इसी के कुछ सीन शूट किए जाना हैं।

    Share:

    भारत में ओमिक्रॉन मामलों में तेज वृद्धि, कुल 4033 केस सामने आए

    Mon Jan 10 , 2022
    नई दिल्ली । भारत (India) में बीते 24 घंटे में (24 hours) कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के 410 नए मामले (410 New Cases) सामने आए, जिससे मामलों की कुल संख्या बढ़कर 4,033 (Total increasing 4033) हो गई है। इसी के साथ अब तक 1,552 लोग ठीक हुए हैं। ये जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved