• img-fluid

    भोपाल में भारतीय वायु सेना का शौर्य देखने के लिए उमड़ा जन सैलाब

  • September 30, 2023

    भोपाल। भारतीय वायुसेना ने अपने 91वें स्थापना दिवस के मौके पर भोपाल में धूमधाम से अपना शौर्य प्रदर्शित किया। इस मौके पर भारतीय वायुसेना ने वोट क्लब के ऊपर वायुमंडल के साथ देश का सबसे बड़ा एयर शो आयोजित किया। यहां बताया जा रहा है कि भोपाल के निवासियों ने वायुसेना के शौर्य को देखने के लिए भारी संख्या में उपस्थिति दिखाई।

    गजराज फॉर्मेशन में रिफ्यूलिंग एयरक्राफ्ट Il-78 ने दो M-2000 प्लेन में हवा में फ्यूल भरा। दो चिनूक हेलिकॉप्टर ने बड़े तालाब पर पानी से कुछ फीट ही ऊपर पोजिशन होल्ड की। इसी पोजिशन में हेलिकॉप्टर ने राउंड लिए। तेजस ने टॉप स्पीड में हवा में गोते लगाए। इनके गर्जन से आकाश गूंज गया। 9 सूर्य किरण विमान ने 6000 फीट की ऊंचाई पर डायमंड शेप बनाया। भोजेश्वर महादेव के सम्मान में एयरक्राफ्ट ने प्रदर्शन कर आसमान में त्रिशूल का आकार बनाया।


    इसे देखने के लिए वोट क्लब के पास भारी भीड़ जमा हुई है, जो कार्यक्रम के साक्षी बनने के लिए आई हैं। इस अद्वितीय कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए लोग विभिन्न स्थानों से एकत्र हो रहे हैं और इस अवसर का आनंद उठा रहे हैं। यह समारोह में 65 लड़ाकू विमानों की प्रदर्शनी बनी है, जिससे लोगों में उत्साह बढ़ा है।

    इस महत्वपूर्ण समारोह में महिला पायलट भी शामिल हैं, जो अपने साहसिक दृष्टिकोण के साथ सभी का सराहनीय काम कर रही हैं। सुबह के पहले घंटों में ही लोग गौहर महल, वीआइपी रोड के पास इस समारोह को देखने के लिए आगमन कर चुके हैं। आयोजन का आनंद भोपाल ही नहीं, बल्कि आसपास के शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों के लोग भी ले रहे हैं। इस उत्सव के चलते मोती मस्जिद से लोकायुक्त भवन तक लाल घाटी में जाम लग गया है।

    Share:

    हीरानंदानी हॉस्पिटल किडनी केयर - किडनी स्वास्थ्य के लिए आशा की किरण

    Sat Sep 30 , 2023
    डेस्क। अत्याधुनिक किडनी केयर प्रदान करने वाला हीरानंदानी हॉस्पिटल किडनी केयर सेंटर डॉ. हीरानंदानी के विज़न का परिणाम है। किडनी की सभी सर्जरी पवई झील के नजदीक एक शांत वातावरण में की जाती है, अगर आप किडनी से संबंधित समस्याओं का सामना कर रहे हैं तो आपको अवश्य यहाँ जाना चाहिए। यह मरीजों के स्वास्थ्य […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved