नई दिल्ली: कोरोना के दौरान आई मुश्किलों के बीच लोगों के लिए मसीहा बनकर उभरे बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) एक बार फिर सुर्खियों में हैं. उनके घर पर आयकर विभाग का सर्वे (Income Tax Survey) हुआ है.
इस जानकारी के सामने आने के बाद सोनू सूद (Sonu Sood) के फैंस में नाराजगी नजर आ रही है. इस अचानक हुए इस सर्वे के कारण, अब सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में सोनू सूद को सपोर्ट करने वाले पोस्ट सामने आ रहे हैं. लोगों ने अपनी नाराजगी जताने के लिए MEMES का सहारा लिया है.
आज भी जारी है सर्वे
इनकम टैक्स विभाग ने आज दूसरे दिन भी अभिनेता सोनू सूद के घर और दफ्तर पर सर्वे जारी रखा है. कल करीब 20 घंटे से ज्यादा सोनू सूद के 6 ठिकानों पर सर्वे अभियान चला था. अब तक आईटी डिपार्टमेंट ने इस सर्वे में क्या हासिल किया इसकी जानकारी शेयर नहीं की है. कल सोनू के जूहू आफिस, लोखंडवाला घर सहित 6 ठिकानों पर सर्वे किया था.
सोशल मीडिया पर दिखा फैंस का गुस्सा
आपको बता दें कि बीते दिन बुधवार को सोनू सूद (Sonu Sood) घर पर आयकर विभाग के कई बड़े अधिकारी मौजूद रहे. जानकारी के मुताबिक मुंबई में मौजूद सोनू सूद (Sonu Sood) से जुड़ी कुल 6 जगहों पर इनकम टैक्स का सर्वे किया गया है. लॉकडाउन के दौरान लाखों लोगों को उनके घरों तक पहुंचने में मदद कर चुके सोनू सूद (Sonu Sood) रियल लाइफ मसीहा कहे जाने लगे हैं.
पहले लॉकडाउन के बाद से लेकर अभी तक सोनू सूद (Sonu Sood) लगातार लोगों की मदद करते रहे हैं. एक्टर के सोशल मीडिया अकाउंट पर हर रोज बेहिसाब मैसेज आते हैं. वहीं अब लोग इस मौके पर इनकम टैक्स विभाग के इस सर्वे से भड़के हुए हैं. देखिए कुछ ट्वीट…
Sonu Sood’s House in Mumbai surveyed by Income Tax department.#SonuSood is glorified to such an extent that no one will accept the reality even if he’s found guilty of tax evasion. pic.twitter.com/gO0FYsLDmr
— Harsh (@TooHarsh_) September 15, 2021
He did what government should have done in crisis #SonuSood #SonuSoodRealHero#सोनू_सूद pic.twitter.com/RfLuGVLnJ2
— Chauhan Pravin Sinh (@i_am_pravin_inc) September 15, 2021
गरीबों की मदद का मिला ये ईनाम
लोग ट्विटर पर सोनू सूद के पक्ष में लिखते हुए काफी इमोशनल नजर आ रहे हैं. गौरव पांडे ने लिखा है, ‘क्योंकि सोनू सूद गरीबों की मदद कर रहे हैं, इसलिए इनकम टैक्स की छापेमारी.’ वहीं प्रीति शर्मा ने लिखा है, ‘गरीबों की मदद का ईनाम इस तरह से मिल रहा है सोनू सूद को.’ इसके अलावा कुछ लोगों ने MEME के जरिए अपना गुस्सा जाहिर किया है.
#SonuSood reaction on Income tax department team.
सोनू सूद , pic.twitter.com/9QdxzOtdbe— Mr. Hindustani Live (@YatraGiri) September 15, 2021
कुछ ने ये भी कहा
लेकिन कुछ लोगों ने यह भी कहा कि सोनू सूद का महिमा मंडन किया जाना गलत था, क्योंकि उन्होंने टैक्स चोरी की है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved