साउथ इंडियन फिल्मों (South Cinema) की मशहूर एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) अमूल माचो बड़े आराम से, अपने अंडरवियर ब्रांड (underwear brand) के लिए टेलीविजन विज्ञापन ‘ये तो बड़ा टॉइंग है को लेकर एकह बार फिर सुर्खियों में है इस बार उन्होंने ऐसा इशारा किया कि देखने वाले भी सरमा रहें हैं।
Rash in new underwear ad 🤤🍑#rashmika #rashmikamandanna pic.twitter.com/i3igo4q1td
— FASAK ACTRESS (@fasakactress) September 23, 2021
बता दें कि बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के साथ शूट किए एक विज्ञापन को लेकर हैं, अमूल माचो अपने अंडरवियर ब्रांड के लिए टेलीविजन विज्ञापन ‘ये तो बड़ा टॉइंग है को लेकर जिसमें वो एक अंडरवियर के विज्ञापन में नजर आ रही हैं। इसमें वो एक्टर के अंडरवियर को देख फिदा होते दिखाई दे रही हैं, जिसकी अब सोशल मीडिया पर लोग जमकर आलोचना कर रहे हैं उनकी खिंचाई हो रही है।
National crush of India Rashmika mandana with Vicky Kaushal in adv of Amul Macho.
Now don’t ask about the moral values,ethics,principles,etiquettes and upbringing,its all about money 💰#woke_feminism #comouflage— Suhani (@3_suhani) September 28, 2021
रश्मिका योगा सेशन में नजर आ रही हैं और उनके साथ विक्की भी दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में देखने के लिए मिल रहा है कि जब वो योगा करते हैं तो उनके अंडरवियर से पैंट खिसक जाती है और अंडरवियर की स्ट्रिप दिखाई देती है, जिसे देख एक्ट्रेस अपना रोमांटिक अंदाज दिखाती हैं। इसके साथ ही अगले दिन अंडरवियर की स्ट्रिप देखने के लिए रश्मिका फिर से प्लान करती है। इस पूरे ऐड को देख लोग सोशल मीडिया पर भड़क उठे हैं और वो उसकी जमकर आलोचना कर रहे हैं साथ ही एक्ट्रेस को भी जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं।
इन फिल्मों को लेकर चर्चा में है रश्मिका
वहीं वर्क फ्रंट की बात करें तो रश्मिका जासूसी थ्रिलर फिल्म ‘मिशन मंजनू’ में देखा जाने वाला है। इस फिल्म से वह बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार है. शांतनु बागची निर्देशित इस फिल्म में अभिनेत्री सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ नजर आएंगी। इसके अलावा रश्मिका को अमिताभ बच्चन अभिनीत हिंदी फिल्म ‘गुडबॉय’ और अल्लू अर्जुन की सह-अभिनीत तेलुगु फिल्म ‘पुष्पा’ में भी देखा जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved