img-fluid

बिजली सब्‍स‍िडी लेने को उमड़े लोग, इतने लाख उपभोक्‍ताओं ने कराया रज‍िस्‍ट्रेशन

September 16, 2022

नई द‍िल्‍ली: ब‍िजली पर सब्‍स‍िडी लेने के ल‍िए द‍िल्‍लीवालों को ऑनलाइन/ऑफलाइन मोड से फार्म अप्‍लाई करना जरूरी है. इस योजना की शुरूआत बुधवार को द‍िल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरव‍िंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने की थी. अब इस योजना को द‍िल्‍ली के ब‍िजली उपभोक्‍ताओं से बंपर समर्थन म‍िल रहा है. द‍िल्‍ली सरकार (Delhi Government) बिजली सब्सिडी योजना का ह‍िस्‍सा बनने के ल‍िए प‍िछले 24 घंटे के भीतर करीब 3,50,000 से ज्यादा ने अपना रजिस्ट्रेशन करवा दिया है.

बताते चलें क‍ि द‍िल्‍ली सरकार की ओर से आगामी एक अक्टूबर से अब उन्हीं उपभोक्ताओं को बिजली पर सब्सिडी (Electricity Bill subsidy) दी जाएगी जोक‍ि इसके लिए मांग करेंगे. द‍िल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस योजना की शुरूआत करते हुए कहा था क‍ि अब उपभोक्‍ताओं को ब‍िजली पर सब्‍स‍िडी लेने के ल‍िए ऑनलाइन/ऑफलाइन तरीके से फार्म भर कर सब्‍स‍िडी लेने की मांग करनी होगी. इसके ल‍िए कई आसान तरीकों को फॉलो कर सुव‍िधा का लाभ उठाने को रज‍िस्‍ट्रेशन क‍िया जा सकेगा. अभी तक उपभोक्‍ताओं को ब‍िजली के ब‍िल पर 200 यून‍िट तक फ्री (जीरो ब‍िल) और 400 यून‍िट तक खपत पर 50 फीसदी की छूट म‍िल रही थी.

द‍िल्‍ली में 58 लाख घरेलू बिजली उपभोक्‍ताओं
इस बीच देखा जाए तो द‍िल्ली में करीब 58 लाख घरेलू उपभोक्ता हैं जिसमें से 47 लाख बिजली उपभोक्ताओं को सब्सिडी मिलती है. वहीं, इन 47 लाख उपभोक्ताओं में से 30 लाख ऐसे उपभोक्ता हैं, जिनके बिजली के बिल जीरो आते हैं. करीब 16 से 17 लाख उपभोक्ता हैं, जिनके बिजली के बिल आधे आते हैं. क्योंकि दिल्ली में 200 यूनिट तक तो फ्री बिजली है और 201 से 400 यूनिट तक आधा रेट हैं.


इस वजह से लागू हुई सब्‍स‍िडी की वैकल्‍प‍िक व्‍यवस्‍था
सीएम केजरीवाल का कहना है क‍ि कुछ लोगों की यह बिल्कुल सही मांग थी कि हम बिजली का बिल दे सकते हैं, तो हमें क्यों बिजली की सब्सिडी दी जा रही है. हमें विकल्प दिया जाए कि हम बिल का भुगतान कर सकते हैं, तो करें और अगर भुगतान नहीं करना चाहें, तो न करें. हम पर बिजली की सब्सिडी थोपी जा रही है. यह बहुत सही बात है कि सबको जबरदस्ती सब्सिडी क्यों दी जाए. सब्सिडी उसी को दी जाए, जिसको जरूरत है.

इसलिए कुछ महीने पहले दिल्ली सरकार ने फैसला लिया था कि हम उन्हीं को सब्सिडी देंगे, जो आवेदन कर मांगेगा. जो सरकार से कहेगा कि हमें सब्सिडी चाहिए, तो उसको देंगे. उस स्कीम को अब सरकार ने लागू कर द‍िया है. 30 सितंबर तक यह पुरानी स्कीम लागू रहेगी, जिसमें सबको सब्सिडी दी जा रही है. लेकिन एक अक्टूबर से उन्हीं को सब्सिडी मिलेगी, जो मांगेंगे.

इस तरह से करा सकते हैं रज‍िस्‍ट्रेशन
सब्‍स‍िडी लेने के ल‍िए 7011311111 नंबर पर मिस्ड कॉल कर या वाट्सएप पर Hi भेजकर भी फार्म प्राप्त कर सकते हैं और उसे भर कर सब्सिडी की मांग कर सकते हैं. एसएमएस या ई-मेल के जरिए सबको सूचना दी जाएगी कि आप पंजीकृत हो गए हैं और आपकी सब्सिडी जारी रहेगी. सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 31 अक्टूबर तक आवेदन करने वालों को एक अक्टूबर से सब्सिडी जारी रहेगी.

वहीं, जो लोग जिस महीने में आवेदन करेंगे, उनको उसी महीने से सब्सिडी मिलेगी. साथ ही, सबको हर साल एक बार फार्म भरकर सब्सिडी मांगनी पड़ेगी, ताकि जिनको सब्सिडी नहीं चाहिए, उनको सब्सिडी छोड़ने का एक मौका मिल सके. सीएम ने उम्मीद जताई क‍ि जो लोग बिजली का बिल दे सकते हैं, वो बिल देंगे और जिनको जरूरत नहीं है, वो अपनी सब्सिडी छोड़ देंगे. गौर करने वाली बात यह है क‍ि जो लोग आवेदन नहीं करेंगे, उनकी सब्सिडी अपने आप 31 अक्टूबर के बाद खत्म हो जाएगी.

Share:

अश्विन की भविष्यवाणी, 23 साल के ऑलराउंडर पर IPL टीमें लुटाएंगी जमकर पैसा

Fri Sep 16 , 2022
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग सबसे अधिक मांग वाले टूर्नामेंटों से एक रही है. साल-दर-साल इस टूर्नामेंट के खिलाड़ियों की बोली लगती है, जो सुर्खियां बनती हैं. फैन्स हर साल इस बात का इंतजार करते हैं कि इस बार कौन-सा खिलाड़ी कितने में बिकेगा? कौन-से खिलाड़ी के लिए फ्रेंचाइजी अपनी तिजोरियां खाली करेगी. पूर्व क्रिकेटर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved