img-fluid

अभी तक लोगों को समझ नहीं आया कि कचरा कैसे फैंका जाए

July 11, 2020

उज्जैन। नगर निगम की सहयोगी संस्था एक बार फिर टीम भेजकर लोगों को घर-घर जाकर यह समझा रही है कि गीला और सूखा कचरा अलग-अलग डालें। घर से निकलने वेस्ट कचरा वाहन में ही फैंके, सडक़ों पर नहीं। यह क्रम तीन साल से चल रहा है लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं हैं।
पूरे देश में स्वच्छता अभियान चलते चार साल हो गए हैं। उज्जैन नगर निगम भी पिछले 3 सालों से निजी संस्थानों के सहयोग से टीमें भेजकर लोगों को घर-घर समझाने का प्रयास कर रही है कि गीला और सूखा कचरा अलग-अलग रखा जाए और उसे सिर्फ कचरा कलेक्शन वाहन में ही फैंका जाए लेकिन हालत यह है कि शहर के ज्यादातर इलाकों में कचरा वाहन आने के पहले कई लोग थोड़ा-थोड़ा कचरा घर के आसपास ऐसे स्थानों पर फैंकने से बाज नहीं आ रहे जो थोड़ा बहुत खुला होता है। कई लोग तो सडक़ों पर भी बचा हुआ खाना और सब्जी का कचरा फैला रहे हैं। ऐसे ही लोगों को समझाने के लिए नगर निगम की सहयोगी संस्था डिवाइन वेस्ट मैनेजमेंट की टीम लोगों के घर-घर रोज पहुंच रही है तथा रहवासियों को कचरा गाड़ी में लगे बॉक्स की जानकारी देकर जागृत कर रही है।

Share:

दुर्दांत अपराधी विकास दुबे के मामले में बढ़ सकती है महाकाल मंदिर समित की मुश्किल

Sat Jul 11 , 2020
उज्जैन। उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर से उत्तर प्रदेश के दुर्दांत अपराधी विकास दुबे का पकड़ाना योजनाबद्ध हो या संयोग…इस मामले ने उज्जैन पुलिस,जिला प्रशासन और महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की मुश्किलें बढ़ा दी है। सूत्रों का दावा है कि जो याचिका विकास दुबे को लेकर लगी है, उसमें यदि ये साक्ष्य मांग लिए गए, तब […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved