उज्जैन। नगर निगम की सहयोगी संस्था एक बार फिर टीम भेजकर लोगों को घर-घर जाकर यह समझा रही है कि गीला और सूखा कचरा अलग-अलग डालें। घर से निकलने वेस्ट कचरा वाहन में ही फैंके, सडक़ों पर नहीं। यह क्रम तीन साल से चल रहा है लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं हैं।
पूरे देश में स्वच्छता अभियान चलते चार साल हो गए हैं। उज्जैन नगर निगम भी पिछले 3 सालों से निजी संस्थानों के सहयोग से टीमें भेजकर लोगों को घर-घर समझाने का प्रयास कर रही है कि गीला और सूखा कचरा अलग-अलग रखा जाए और उसे सिर्फ कचरा कलेक्शन वाहन में ही फैंका जाए लेकिन हालत यह है कि शहर के ज्यादातर इलाकों में कचरा वाहन आने के पहले कई लोग थोड़ा-थोड़ा कचरा घर के आसपास ऐसे स्थानों पर फैंकने से बाज नहीं आ रहे जो थोड़ा बहुत खुला होता है। कई लोग तो सडक़ों पर भी बचा हुआ खाना और सब्जी का कचरा फैला रहे हैं। ऐसे ही लोगों को समझाने के लिए नगर निगम की सहयोगी संस्था डिवाइन वेस्ट मैनेजमेंट की टीम लोगों के घर-घर रोज पहुंच रही है तथा रहवासियों को कचरा गाड़ी में लगे बॉक्स की जानकारी देकर जागृत कर रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved