कई लोग बिना कारण घूमते धराए, पुलिस ने कागजी कार्रवाई से बचने के लिए बस में 2 घंटे बिठाकर छोड़ा
इन्दौर। सोमवार को हुई सख्त चैकिंग (Strict checking) के बाद भी लोग नहीं माने और सुहाना मौसम (pleasant weather) होते से ही शहर में घूमने निकल पड़े। इस पर फिर जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने चौराहों पर चैकिंग अभियान चलाया और फालतू घुमने वालों की धरपकड़ की।
अधिकांश के पास एक ही बहाना था कि अस्पताल से आ रहे हैं या जा रहे हैं, लेकिन कई लोग कागजात नहीं दिखा पाए। ऐसे लोगों को अस्थायी जेल (temporary jail) की बस में बिठा दिया गया। हालांकि उन्हें दो घंटे बाद छोड़ दिया गया, क्योंकि पुलिस को कागजी कार्रवाई कर उन्हें जेल ले जाना पड़ता है और फिर उसी अनुसार उन्हें वहां से छोडऩा पड़ता है। रीगल चौराहे पर एक घंटे में एक भी बस नहीं भर पाई। मालवा मिल चौराहे (Malwa mill intersection) पर भी फालतू घुमते लोगों का पकड़ा गया। कुछ ने कहा कि बहुत दिन से रिश्तेदार से नहीं मिले, इसलिए जा रहे हैं। दूसरी ओर शहर में प्रतिदिन किराना दुकान खोलने का परिणाम यह हुआ कि लोग दोपहर 1 बजे दुकानें बंद होने के बाद भी बाजार जाने का बहाना कर निकलते हैं। कुछ लोग तो दिखाने के लिए गाड़ी में थोड़ा सामान भी रख लेते हैं। कल रीगल चौराहे पर दो युवकों को पकड़ा तो उनके घर की महिलाएं उन्हें छुड़ाने के लिए वहां पहुंच गई और पुलिसवालों (policemen) से कहा कि वे घर के लोन की किश्त जमा करने वाले बैंक गए थे और उन्हें आपने बिठा लिया। विवाद के बाद पुलिस को दोनों युवकों को छोडऩा पड़ा
हवा निकाली तो वाहन घसीटते लौटे
चैकिंग के दौरान पुलिस ने फालतू घूमने वाले लोगों के वाहनों (vehicles) की हवा निकाल दी। कई लोगों ने कहा कि अब बाहर नहीं निकलेंगे, लेकिन पुलिसवालों (policemen) ने उनकी एक नहीं सुनी और वे वाहन घसीटते हुए ले गए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved