• img-fluid

    धर्म परिवर्तन करने का दबाव, जमीन खरीद रहे; HC का आदेश- घुसपैठियों को ब‍ाहर करो

  • July 04, 2024

    नई दिल्‍ली (New Delhi)। झारखंड हाईकोर्ट(Jharkhand High Court) ने संताल प्रमंडल(Santal Division) के सभी उपायुक्तों को आपसी सामंजस्य से बांग्लादेश (Bangladesh in harmony)से आने वाले घुसपैठियों को चिह्नित(Marking the intruders) कर वापस भेजने की कार्ययोजना तैयार करने के लिए कहा है। बुधवार को जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद और जस्टिस एके राय की अदालत ने डानियल दानिश की जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए यह निर्देश दिया। अदालत ने सरकार को दो सप्ताह के अंदर प्रगति रिपोर्ट पेश कर यह बताने को कहा है कि अबतक कितने बांग्लादेशी घुसपैठियों को चिन्हित किया गया है, कितने को रोका गया है और कितनों को वापस भेजने का प्रयास किया जा रहा है।


    अदालत ने कहा है कि यह अति गंभीर मामला है, इसे सिर्फ राज्य सरकार नहीं संभाल सकती। इसलिए केंद्र सरकार को भी राज्य सरकार के साथ मिलकर काम करना चाहिए। अदालत ने इस मामले में केंद्र सरकार को भी जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया। अदालत ने केंद्र सरकार से जानना चाहा है कि केंद्र इस मामले में क्या-क्या कदम उठा सकता है। मामले की अगली सुनवाई 18 जुलाई को निर्धारित की गई है।

    इस मामले में राज्य सरकारों को दिए गए हैं अधिकार: केंद्र

    सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार की ओर से बताया गया कि घुसपैठ के मामले में केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को अधिकार दिए हैं। अब राज्य सरकार ऐसे लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई कर सकती है। इस पर प्रार्थी की ओर से अदालत को बताया गया कि राज्य सरकार राज्य में घुसपैठ से इनकार कर रही है। संताल इलाके में किसी प्रकार के धर्मांतरण की बात भी स्वीकार नहीं कर रही है। सरकार को ही घुसपैठियों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया जाना चाहिए।

    प्रार्थी डानियल दानिश ने क्या कहा है याचिका में

    प्रार्थी डानियल दानिश की ओर से अदालत को बताया गया कि संताल परगना के वैसे जिले, जो बांग्लादेश से सटे हुए हैं, उनमें बांग्लादेश के प्रतिबंधित संगठन सुनियोजित तरीके से झारखंड की आदिवासी लड़कियों से शादी कर उनका धर्म परिवर्तन करा रहे हैं। इसे रोका जाना अनिवार्य है। पिछले कुछ वर्षों में संताल परगना के बांग्लादेश की सीमा से सटे हुए जिलों में अचानक मदरसों में बढ़ोतरी हुई है। अदालत को लगभग 46 मदरसों की सूची भी प्रार्थी ने पेश की है, जो नए बने हैं। प्रार्थी ने आरोप लगाया कि इन मदरसों से देश विरोधी कार्य हो रहे हैं। आदिवासी युवतियों का शोषण हो रहा है। घुसपैठिये आदिवासी जमीन पर कब्जा भी कर रहे हैं।

    Share:

    गजब! मजबूरी बताकर वारदात को दिया अंजाम, नोट में लिखा- लौटा दूंगा रकम

    Thu Jul 4 , 2024
    नई दिल्‍ली(New Delhi) । तमिलनाडु(Tamil Nadu) में एक रिटायर्ड शिक्षक(Retired Teacher) के घर पर चोरी हो गई। वारदात (Incident)करने वाला चोर कुछ नकदी(The thief got some cash) भी ले उड़ा। अब सुनने में यह घटना आम (The event is common)लग सकती है, लेकिन बाद में पुलिस को घर से एक नोट भी बरामद हुआ है, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved