• img-fluid

    2000 के नोट बदलने को 15 प्रतिशत तक महंगा सोना खरीद रहे लोग, कारोबार पर असर नहीं

  • May 22, 2023

    नई दिल्ली। दो हजार के नोट को चलन से बाहर करने के केंद्रीय बैंक के फैसले के बाद अब लोग इसको घरों से निकालने लगे हैं। हालात यह है कि देशभर में लोग 10-15 फीसदी महंगे भाव पर सोना खरीद रहे हैं। 60 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम का सोना इस समय 65-70 हजार के भाव पर बिक रहा है। गुजरात, मुंबई, कोलकाता से लेकर हर शहरों में यही हाल है।

    जूलरी संगठनों के मुताबिक, पिछले दो दिनों में अपने ग्राहक को जानो (KYC) नियमों के कारण 2,000 रुपये के नोटों के बदले सोने की वास्तविक खरीद कम रही है। हालांकि, कुछ जूलर्स दो हजार के नोट से खरीदे जाने वाले सोने पर 10-15 फीसदी ज्यादा भाव ले रहे हैं। पीएनजी ज्वेलर्स के चेयरमैन सौरभ गाडगिल ने कहा, यह काम सिर्फ असंगठित क्षेत्र के कारोबारी कर रहे हैं। संगठित क्षेत्र के कारोबारी यह काम नहीं कर सकते।


    ग्राहकों की ओर से पूछताछ में काफी तेजी
    ऑल इंडिया जेम्स एंड जूलरी डोमेस्टिक काउंसिल के चेयरमैन सैयम मेहरा ने कहा, 2,000 के नोटों के बदले सोना या चांदी खरीदने को लेकर काफी पूछताछ की जा रही है। इसलिए शनिवार को ज्यादा ग्राहक शोरूम में दिखे। हालांकि, सख्त केवाईसी नियमों के कारण वास्तविक खरीदी कम रही है।

    कारोबार पर असर नहीं
    कारोबारियों ने कहा, ग्राहकों का रुझान अब डिजिटल की ओर अधिक है। इसलिए, 2,000 रुपये के नोटों को वापस लेने से जूलरी कारोबार पर कोई असर नहीं होगा।

    Share:

    मध्यप्रदेश में जारी रहेगा बारिश का दौर, आंधी-वज्रपात का अलर्ट

    Mon May 22 , 2023
    एक और सिस्टम सक्रिय सोमवार। देशभर में लगातार मौसम बदल रहा है। कभी भीषण गर्मी तो कभी बारिश, आंधी का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा। मई जहां मध्यप्रदेश (MP)में बारिश एक नया रिकार्ड बना रहा है तो वहीं मौसम विभाग ने 25 मई तक एक और सिस्टम बनने की भविष्यवाणी की है। पश्चिमी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved