लंदन (London) । ब्रिटिश प्रधानमंत्री और भारतीय मूल के ऋषि सुनक (Rishi Sunak) अपने परिवार के साथ छुट्टियां (Holidays) मनाने कैलिफोर्निया (California) गए हुए हैं। इस बीच यार्कशायर शहर में कुछ लोगों ने उनके घर (house) को 200 मीटर लंबे एक काले कपड़े (black cloth) से ढक (covered) दिया। बताया जा रहा है कि ये लोग ग्रीन पीस संस्था से जुड़े हैं जो ऋषि सुनक के एक फैसले का विरोध कर रहे हैं। सुनक ने इस सप्ताह उत्तरी सागर में सैकड़ों नए तेल और गैस लाइसेंसों को हरी झंडी दिखाई है। संगठन ने इस फैसले को पर्यावरण विरोधी बताया है।
ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक ने इस सप्ताह उत्तरी सागर में सैकड़ों नए तेल और गैस लाइसेंसों को हरी झंडी दे दी, जिससे पर्यावरणविद् नाराज हो गए। जिसके बाद ग्रीन पीस संस्था से जुड़े लोगों ने विरोध स्वरूप ऋषि सनक के घर को काले कपड़े से ढक दिया। सुनक या उनके परिवार का कोई सदस्य इस दौरान घर पर मौजूद नहीं था। वे अपने फैमिली के साथ वेकेशन पर कैलिफोर्निया गए हैं। डाउन स्ट्रीट के मुताबिक, सुनक की 4 साल में यह पहली फैमिली ट्रिप है।
विरोध प्रदर्शन में ग्रीनपीस यूके के जलवायु प्रचारक फिलिप इवांस ने कहा, “हमें अपने प्रधान मंत्री को एक पर्यावरण प्रेमी नेता होने की सख्त जरूरत है, न कि पर्यावरण के खिलाफ जाने वाला। जिस तरह दुनिया भर में जंगल की आग और बाढ़ घरों और जिंदगियों को तबाह कर रहे हैं, सुनक तेल और गैस ड्रिलिंग के बड़े पैमाने पर विस्तार करने में लगे है।”
NEWS FLASH: The science is clear, for a safe climate there must be NO NEW oil and gas projects. @RishiSunak you can’t be serious about approving more oil and gas?#NoNewOil #StopRosebank #Greenpeace pic.twitter.com/CDdXYaW7DJ
— Greenpeace UK (@GreenpeaceUK) August 3, 2023
ग्रीनपीस यूके ने चार कार्यकर्ताओं के उत्तरी इंग्लैंड के रिचमंड में सुनक की हवेली की छत पर चढ़ने और उसे काली चादर से ढकने के वीडियो पोस्ट किए। दो अन्य कार्यकर्ताओं ने एक बैनर फहराया, जिस पर लिखा था, “ऋषि सुनक – ऑयल प्रॉफिट या हमारा भविष्य?” उधर, डाउनिंग स्ट्रीट का कहना है कि ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह नीति आवश्यक है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved