नई दिल्ली। पेंशन फंड रेग्युलेटर एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) की प्रमुख पेंशन योजनाओं में से एक अटल पेंशन योजना के तहत अंशधारकों की संख्या इस साल 31 अगस्त तक 33.20 फीसदी बढ़कर 304.51 लाख पर पहुंच गई है। योजना के तहत प्रबंधनाधीन संपत्ति 18,059 करोड़ रुपये रही। जबकि एक साल पहले यह इससे 33 फीसदी कम थी।
क्या है अटल पेंशन योजना?
अटल पेंशन योजना को 18 से 40 वर्ष की आयु का कोई भी ऐसा भारतीय नागरिक ले सकता है जिसके पास बैंक खाता है। यह 60 वर्ष की आयु प्राप्त करने पर 1000 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक की न्यूनतम गारंटीकृत पेंशन प्रदान करती है। योजना के तहत ग्राहक की मृत्यु पर पति या पत्नी को आजीवन पेंशन की राशि की गारंटी दी जाती है। वहीं दोनों ग्राहकों की मृत्यु की स्थिति में पेंशन की पूरी राशि नामित व्यक्ति को भुगतान कर दी जाती है।
इतना होगा योगदान
योजना में कम से कम 20 सालों तक निवेश करना होता है। अगर 18 साल की उम्र में 1000 रुपये से 5000 रुपये मासिक स्कीम के लिए योजना से जुड़ते हैं तो आपका योगदान 42 रुपये प्रति माह से 210 रुपये प्रति माह से शुरू होगा। वहीं अगर आप 40 साल के हैं और इस योजना से जुड़ना चाते हैं तो आपका योगदान 291 रुपये प्रति माह से 1454 रुपये प्रति माह होगा। इसकी खास बात यह है कि इसमें आप सेक्शन 80सी के तहत 1.5 लाख रुपये तक टैक्स छूट भी मिलेगी।
ऐसे खोल सकते हैं अटल पेंशन योजना के लिए खाता
आप किसी भी बैंक में जाकर अकाउंट खुलवा सकते हैं। अटल पेंशन योजना का फॉर्म भरकर मांगे गए दस्तावेजों के साथ आपको बैंक ब्रांच में जमा करना होगा। इसके बाद एप्लीकेशन अप्रूव होने पर आपके पास कंफर्मेशन का मैसेज आएगा। उसके बाद आपकी उम्र के आधार पर आपका मंथली कंट्रीब्यूशन तय हो जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved