• img-fluid

    केजरीवाल के वादाखिलाफी से परेशान है जनता : अनिल भारद्वाज

  • July 04, 2021

    नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक अनिल भारद्वाज (Senior Congress leader and former MLA Anil Bhardwaj) ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री से यहां की जनता परेशान है। अनिल ने कहा कि इन दिनों केजरीवाल पंजाब में 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने की घोषणा कर रहे हैं। वहां कह रहे हैं कि वो दिल्ली में सस्ते दरों में बिजली उपलब्ध करा रहे हैं। लेकिन उन्हें यह भी बताना चाहिए कि दिल्ली में प्रति यूनिट बिजली दर 6.79 रुपये है जबकि पंजाब में प्रति यूनिट 6.51 रुपये है, तो फिर दिल्ली में सस्ती बिजली कहां दे रहे हैं। केजरीवाल चुनावी घोषणा करके पंजाब के लोगों को गुमराह कर रहे है।

    भारद्वाज ने कहा कि पूरी दिल्ली 6-8 घंटो तक की बिजली कटौती झेल रही है, जबकि वर्तमान में बिजली की पीक डिमांड 7900 मेगावाट तक पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि जब केजरीवाल ने सत्ता संभाली थी उस वक्त पीक डिमांड 6200 मेगावाट थी, जबकि कल बिजली डिमांड 7323 मेगावाट पहुंच गई थी। उन्होंने कहा कि अरविन्द केजरीवाल ने दिल्ली में 6 अपने पावर स्टेशन लगाने का वायदा किया और केजरीवाल ने बिजली की खपत का 20 प्रतिशत सौर उर्जा से पूरा करने का वायदा किया था। जिसके लिए आज तक कुछ नहीं किया।

    उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल वर्तमान छोड़ भविष्य की घोषणाएं करते हैं। जैसे उन्होंने दिल्ली को 2025 में पूर्ण सोलर सिटी बनाने का वायदा किया है। उन्होंने कहा कि क्या कजरीवाल पंजाब की जनता को दिल्ली में बिजली की समस्याओं की सच्चाई को बताएंगे, कि पिछले सात सालों उन्होंने एक भी वादा पूरा नहीं किया है। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    बर्दाश्त नहीं की जाएगी किसानों के साथ ठगी : कृषि मंत्री पटेल

    Sun Jul 4 , 2021
    भोपाल। किसानों (farmers) के साथ धोखाधड़ी (fraud ) किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं (not tolerate) की जाएगी। खरगोन जिले में सुशासन स्थापित (Good governance established in Khargone district) किया जाएगा। बेईमान होंगे दंडित और ईमानदार पुरस्कृत। नर्मदा के आंचल को छलनी करने वाले जेल की हवा खाएंगे। यह बातें शनिवार को प्रदेश के किसान कल्याण […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved