• img-fluid

    केडी गेट चौड़ीकरण से बेहाल जनता..चुनाव से पहले चौड़ीकरण करने का खामियाजा भुगतेगी भाजपा

  • October 18, 2023

    • उज्जैन उत्तर में इस बार भाजपा प्रत्याशी पर निकालेंगे गुस्सा-शाम होते ही मच्छरों का आतंक-नालियाँ भी नहीं बनी-6 माह हो गए

    उज्जैन। 6 माह से केडी गेट चौड़ीकरण का काम अधूरा पड़ा है और क्षेत्र के रहवासी नर्क हालत में जीवन जी रहे हैं। ऐसे में उनके द्वारा विधानसभा चुनाव में सबक सिखाने की बात कही जा रही है। अभी तक यहाँ पर सड़क भी नहीं बनी है और अन्य व्यवस्था भी नहीं हुई। मालूम था कि 6 महीने बाद विधानसभा चुनाव है और बारिश का मौसम भी था, इसके बावजूद भाजपा के अदूरदर्शी नेता एवं नगर निगम बोर्ड ने चौड़ीकरण खुलवा दिया। पिछले 6 माह से लोग परेशान हो रहे हैं और इसका खामियाजा पार्टी को भुगतना होगा।
    उज्जैन उत्तर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले केडी गेट चौराहे से लेकर इमली तिराहा तक के मार्ग पर पिछले लगभग 6 महीनों से चौड़ीकरण का काम चल रहा है। यहां रहवासी अभियान के पहले दिन से ही मुआवजे की मांग कर रहे हैं और नगर निगम के इनकार के बाद से लगातार इस कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं। बार-बार विरोध के कारण यहां चौड़ीकरण का काम भी प्रभावित होता रहा है।


    इस कार्य की शुरुआत के 6 महीने बाद भी केडी गेट चौराहे से लेकर इमली तिराहे तक लोगों के 400 से अधिक तोड़े गए मकानों का मलबा अभी तक कई लोगों के घरों के सामने से नहीं उठ पाया है। कहने को तो यहां मकान को तोडऩे की कार्रवाई के बाद नगर निगम ने सड़क निर्माण का 20 प्रतिशत और नाली निर्माण का 80 प्रतिशत काम पूरा कर लिया है। साथ ही प्रभावित क्षेत्र में लगे विद्युत के 125 पोल में से अभी तक 22 पोल को शिफ्ट भी कर दिया है। लेकिन रहवासियों के घर के आगे अभी भी नालियों से लेकर सड़क तक गंदा पानी भरा हुआ है। पानी रुका रहने के कारण इनमें मच्छरों की भरमार हो गई है। शाम ढलते ही यह मच्छर क्षेत्र के लोगों पर टूट पड़ते हैं और उनका जीना दुभर हो जाता है। बारिश के दौरान करीब 4 महीने लोग यहां बगैर बिजली के रहे। पीएचई विभाग की पाइप लाइन भी तोडफ़ोड़ में क्षतिग्रस्त हो गई थी। महिनों लोग पीने के पानी के लिए परेशान होते रहे। समस्याएं अभी भी कम नहीं हुई है और इस बीच विधानसभा चुनाव आ गए हैं। अग्निबाण प्रतिनिधि कल शाम जब इस क्षेत्र में पहुंचे तो उनकी समस्या तथा चुनाव को लेकर यहां के मतदाताओं के मन को टटोला तो इस कार्रवाई से कोई खुश नहीं था। हालांकि शहर विकास में सहयोग के सभी पक्षधर थे।

    Share:

    राजस्थान के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी मतदान की तिथि बदलने की मांग, जानें वजह

    Wed Oct 18 , 2023
    जयपुर: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने चुनाव आयोग से छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान की तारीख को आगे बढ़ाने की मांग की है. रमन सिंह ने कहा है कि छठ पूजा का त्योहार होने के कारण बड़ी संख्या में मतदाता इस चरण के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved