मुंबई। टीवी का सबसे बड़ा और विवादित रियलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) कई बार खराब TRP का शिकार हो चुका है. हालांकि मेकर्स हर बार कोई ऐसा तरीका ढूंढ लेते हैं जिसके दम पर इसे फिर से पॉपुलर बना दिया जाता है. पिछले सीजन में जब शो की टीआरपी(TRP) बुरी तरह पिट गई तो मेकर्स ने शो में ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) की एंट्री करवाई थी. इसके बाद TRP को जबरदस्त बूम मिला था.
इस सीजन में भी शो की TRP कुछ खास अच्छी नहीं रही है. हालत ये है कि टॉप-10 की लिस्ट में भी बिग बॉस (Bigg Boss) जगह नहीं बना पा रहा है. इसी समस्या का हल मेकर्स अब पुराने तरीके से निकालना चाह रहे हैं. बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट शो(wild card contestant show) में रश्मि देसाई (Rashmi Desai) और देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) की एंट्री कराई जा सकती है.
खबरों की मानें तो रश्मि देसाई (Rashmi Deasi) और देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) वाइल्ड कार्ड एंट्री (wild card entry) के रूप में घर में कदम रख सकती हैं. सूत्रों के मुताबिक रश्मि देसाई (Rashmi Deasi), देवोलीना भट्टाचार्जी और अभिजीत बिचुकले अगले हफ्ते या इस सप्ताह के अंत में घर में एंट्री करेंगे. वे सीधे घरवालों के साथ कंपीट करेंगे. मालूम हो कि रश्मि देसाई शो के लिए एक अच्छी टीआरपी गेनर साबित हुई थीं. सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के साथ रश्मि देसाई (Rashmi Deasi) का झगड़ा अब तक शो में हुए कुछ सबसे बड़े झगड़ों में गिना जाता है. लड़ाई के दौरान रश्मि (Rashmi Deasi) ने गरम कॉफी सिद्धार्थ पर फेंक दी थी. इतना ही नहीं रश्मि देसाई (Rashmi Deasi) की निजी जिंदगी को लेकर घर के भीतर इतने खुलासे हो गए थे कि फैंस का अटेंशन पूरी तरह से रश्मि की तरफ चला गया था. हालांकि बावजूद इन सारी चीजों के वह शो नहीं जीत पाई थीं.