नई दिल्ली। आप भी कार खरीदनें का सोंच रहें हैं यह खबर आपके लिए अच्छी साबित हो सकती है । ऑटो कंपनी ने अपनी दमदार कार Maruti Suzuki Ciaz की तीन लाख यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। बता दें कि देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति ने अपनी Ciaz को साल 2014 में भारतीय बाजार में लॉन्च किया था, जिसे ग्राहकों का जबरदस्त साथ मिला। यह कंपनी की प्रीमियम सेडान है, जिसकी बिक्री नेक्सा डीलरशिप्स (Nexa) पर होती है। यहां जानकारी के लिए बता दें कि
मारुति सुजुकी नेक्सा (Maruti Suzuki Nexa) कंपनी की प्रीमियम डीलरशिप चैन है। Ciaz अपने सेगमेंट की सबसे तेज बिकने वाली कार है।यह 5 सीटर सेडान है, जिसमें आगे कि तरफ 2 और पीछे की तरफ 3 लोग बैठ सकते हैं।
Maruti Suzuki Ciaz कार की कीमत
बात करें कीमत की तो इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 8.72 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वैरिएंट पर 11.71 लाख रुपये तक जाती है।
इंजन खसियत
मारुति सुजुकी सियाज में पावर के लिए 1462 सीसी, DOHC, K15 स्मार्ट हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसका इंजन 6000 आरपीएम पर 77 KW की मैक्सिमम पावर और 4400 आरपीएम पर 138 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 43 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया है।
इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन (iMT) के साथ 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी मिलता है। इसकी लंबाई 4490 मिलीमीटर, चौड़ाई 1730 मिलीमीटर और ऊंचाई 1485 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 2650 मिलीमीटर है। इसमें 510 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।
इसके फ्रंट में वेंटिलेटेड डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में ड्रम ब्रेक मिलता है। इसके फ्रंट में MacPherson strut दिया गया है। वहीं, इसके रियर में टॉरसन बीम दिया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved