img-fluid

इस दवा के असर से जॉम्बी बन रहे लोग! अमेरिका के कई शहरों में बढ़ा खतरा

February 24, 2023

वॉशिंगटन। अक्सर हॉलीवुड फिल्मों में आपने देखा होगा, जिसमें लोग किसी रहस्यमयी वायरस के संपर्क में आकर जॉम्बी बन जाते हैं और भूत-प्रेत जैसे दिखने लगते हैं। अब ऐसा हकीकत में हो रहा है। दरअसल अमेरिका में एक नई ड्रग के इस्तेमाल से लोगों की त्वचा सड़ रही है और वह जॉम्बी जैसे दिख रहे हैं। बड़ी संख्या में लोगों की इस ड्रग के असर से मौत हो रही है।

अमेरिका के कई शहरों में इस ड्रग का इस्तेमाल बढ़ रहा है, जिससे वहां की सरकार चिंतित है। बता दें कि अमेरिका में जाइलाजाइन नामक दवा का इस्तेमाल बढ़ रहा है। आमतौर पर इस दवा का इस्तेमाल जानवरों पर किया जाता है, जिससे जानवरों को बेहोश करने में मदद मिलती है। लेकिन अमेरिका के कई शहरों में युवा भी इस दवा को बतौर ड्रग इस्तेमाल कर रहे हैं और इससे उन्हें भी बेहोशी जैसी नींद आना, सांसे धीमी हो जाने की समस्या हो रही है।


बार-बार इस ड्रग का इस्तेमाल करने वाले या फिर ज्यादा डोज लेने वाले लोगों की मौत भी हो रही है। साथ ही इस ड्रग के इस्तेमाल से लोगों की त्वचा सड़ रही है और वह जॉम्बी जैसे दिख रहे हैं। दरअसल ड्रग के साइड इफेक्ट से पीड़ितों के शरीर पर घाव हो रहे हैं और अगर इस पर ध्यान ना दिया जाए तो इससे त्वचा की कोशिकाएं मृत हो जाती हैं। ऐसे में उस अंग को काटना पड़ रहा है। कई बार इस दवाई के असर से व्यक्ति लंबे समय तक अर्द्ध बेहोशी की हालत में रहता है, जिससे उसके सड़क हादसे की चपेट में आने या फिर यौन शोषण होने का भी खतरा है।

जाइलाजाइन को फेनटानिल के साथ मिलाकर ट्रैंक डोप तैयार की जा रही है, जिसे नशे के तौर पर युवाओं द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा है। चिंता की बात ये है कि यह ट्रैंक डोप अमेरिका की सड़कों पर आसानी से उपलब्ध हो जा रही है।

Share:

यहां बेटियों को हवस का शिकार बनाते हैं अंजान मर्द, मां-बाप खुद देते हैं पैसे!

Fri Feb 24 , 2023
डेस्क: आपने टीवी पर लकड़बग्घों को तो देखा होगा. दिखने में बदसूरत पर बेहद खूंखार. अक्सर चुपके से अपने शिकार पर वार करते हैं और उनका काम तमाम कर देते हैं. उनको चालाक माना जाता है. इंसान भी उनसे कुछ कम नहीं हैं! आप सोचेंगे कि हम लकड़बग्घों की तुलना इंसानों से क्यों कर रहे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved