img-fluid

कटनी स्टोन पर शिल्पकारों द्वारा बनाई कलाकृतियों को लोगों ने सराहा

November 28, 2021

– कटनी स्टोन आर्ट फेस्टिवल में प्रदर्शनी का शुभारंभ, कलाकृतियां देखने परिवार सहित पहुंचे लोग

कटनी। कटनी स्टोन आर्ट फेस्टिवल आधारशिला में देशभर से आए शिल्पकारों ने अपनी कल्पनाओं को कटनी स्टोन पर साकार कर दिया। उनके द्वारा बनाई गई कलाकृतियों को प्रदर्शनी का रूप दिया गया है। शनिवार को शिल्पकला प्रदर्शनी का शुभारंभ हुआ। कटनी स्टोन पर शिल्पकारों की गई कलाकारी को देखने लोग जागृति पार्क में परिवार सहित पहुंचे और अद्भुत शिल्प को देखकर उसकी सराहना भी की। जागृति पार्क में दोपहर से लोग शिल्पकलाओं को देखने पहुंचने लगे थे और देर शाम तक प्रदर्शनी स्थल पर लोगों की भीड़ लगी रही।

बड़ी-बड़ी चट्टानों को काटकर उन्हें कलाकृति का रूप देने वाले शिल्पकारों की कला की जहां लोगों ने प्रशंसा की तो वहीं कटनी स्टोन की खासियत से भी लोग रूबरू हुए। प्रदर्शनी के दौरान बच्चों में स्टोन आर्ट को लेकर खासी जिज्ञासा देखने को मिली। परिजनों के साथ आए बच्चों ने कलाकृतियों के संबंध में जाना तो कटनी के स्टोन की खासियत को लेकर भी उपस्थित शिल्पकारों से सवाल किए। शिल्पकलाओं के साथ लोग सेल्फी और फेमली फोटो लेने में भी व्यस्त रहे।

बिलहरी की शिल्पकला का भी प्रदर्शन
प्रदर्शनी में जिले के बिलहरी के शिल्पकारों की शिल्पकला का प्रदर्शन भी किया गया। बिलहरी के शिल्पकार अपनी शिल्पकलाएं लेकर पहुंचे हैं, जिनको प्रदर्शनी में सजाया गया है। देशभर के शिल्पकारों की शिल्प के साथ ही लोगों ने स्थानीय बिलहरी के शिल्प की भी प्रशंसा की और लोगों ने शिल्पकारों से भी उनके द्वारा बनाई जाने वाली प्रतिमाओं व अन्य कलाकृतियों के विषय में जानकारी ली।

सीमेंट आर्ट से भी रूबरू हुए लोग
प्रदर्शनी में कटनी के स्टोन के साथ ही अन्य कलाओं को भी प्रदर्शित किया गया है। जिसमें विशेष रूप से पं. बंगाल के कलाकारों द्वारा सीमेंट से बनाई गई कलाकृतियां शामिल हैं। सीमेंट से जननायक बिरसा मुंडा की प्रतिमा के साथ ही मां के अंदर जीवन और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देती कलाकृति लोगों के आकर्षण का केन्द्र रही। सीमेंट आर्ट के अलावा क्ले आर्ट को भी प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया गया है। जिसमें स्थानीय मिट्टी के कलाकारों द्वारा बनाई गई कलाकृतियां शामिल हैं।

रविवार को भी प्रदर्शनी में शिल्पकला देख पाएंगे लोग
कटनी स्टोन आर्ट फेस्टिवल के दौरान लगाई गई प्रदर्शनी में शनिवार को जहां लोग शिल्पकला देखने को पहुंचे तो वहीं रविवार 28 नवंबर को भी प्रदर्शनी में लोग शिल्पकलाओं को निहार सकेंगे। रविवार को सुबह से देर शाम तक शिल्पकला प्रदर्शनी का आयोजन जागृति पार्क में होगा और 20 दिवसीय स्टोन आर्ट फेस्टिवल का समापन भी किया जाएगा। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

भारत अंतरराष्ट्रीय मेले में मध्यप्रदेश मंडप को कांस्य पदक

Sun Nov 28 , 2021
– एमपी मंडप में “आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश थीम” के पर किया गया प्रदेश की विकास यात्रा का प्रदर्शन भोपाल। दिल्ली के प्रगति मैदान में भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (India International Trade Fair) में शनिवार को मध्यप्रदेश के मंडप को कांस्य पदक (Bronze medal to the pavilion of Madhya Pradesh) मिला। मेले का आयोजन भारत व्यापार संवर्धन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved