भोपाल। कोलार थाना क्षेत्र में मुख्य मार्ग के चौड़ी करण से नाराज तीन लोगों ने उप यंत्री के साथ मारपीट कर धमकी दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मारपीट, धमकी और शासकीय कार्य में बाधा का मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है। कोलार पुलिस के अनुसार आशुतोष कुमार कजलीखेड़ा में रहते हैं और लोक निर्माण विभाग में बतौर उपयंत्री पदस्थ हैं। पीडब्ल्यूडी कोलार की मुख्य सड़क का चौड़ीकरण करा रहा है। सात मार्च दोपहर करीब ढाई बजे आम्रपाली के पास सड़क चौड़ीकरण का कार्य चल रहा था। वहां काम कर रहे मजदूरों को मारण व उसके दो साथियों ने धमकाना शुरू कर दिया। मजदूरों की सूचना के बाद उपयंत्री आशुतोष कुमार मौके पर पहुंचे तो मारण और उसके साथियों ने सड़क के चौड़ीकरण का विरोध करना शुरू कर दिया। उपयंत्री ने उन्हें समझाया कि सरकार सड़क का निर्माण कार्य करा रही है, लेकिन वे मानने को तैयार नहीं हुए। आरोपियों का तर्क था कि सड़क चैड़ी होने से उनके मकान की दीवार तक पहुंच रही है, ऐसे में वाहन उनके मकान के बहुत करीब से निकलेंगे, जिससे उनके मकान को क्षति पहुंचने की आशंका हमेशा बनी रहेगी। उपयंत्री ने जब कार्य रोकने से इंकार कर दिया तो तीनों ने मिलकर उनके साथ मारपीट कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved