नई दिल्ली । लोगों के स्वभाव (Mood) को जानना बेहद मुश्किल होता है. ऐसे में चालाक लोगों के चक्कर में फंस गए, तो नुकसान भी झेलना पड़ सकता है. ज्योतिष (Astrology) के अनुसार तीन राशियां (zodiac signs) ऐसी होती हैं, जिनके लोग बेहद चालाक होते हैं. ये अपनी बातों में आसानी से फंसाकर किसी को भी मूर्ख बना सकते हैं. ये कहा जाए, तो गलत नहीं होगा कि इन तीन राशियों के लोग लोमड़ी की तरह चालाक होते हैं. आइये बताते हैं इन राशियों के बारे में….
1. वृश्चिक (Scorpio): बुद्धिमानी की बात हो तो सबसे पहले वृश्चिक राशि के जातकों का नाम आता है. ये चीजों की तह तक जाने के लिए अपना मिशन बना लेते हैं. इसके अलावा, उनके पास एक अत्यधिक विकसित अंतर्ज्ञान है, जो कहानी के अधूरी लगने पर उन्हें तुरंत नोटिस करने में मदद करता है. इनके बोलने के अंदाज में इतना आकर्षण और विश्वास होता है कि सामने वाला इंसान इनसे प्रभावित हुए बिना नहीं रह पाता है. सामने वाले को अपनी बातों में फंसाना इन्हें भली-भांती आता है.
2. मिथुन (Gemini): इस राशि के जातकों को कलाकार कहा जाता है. ये लोग चेहरे के भाव से सामने वाले को नोटिस कर लेते हैं. कहा जाए तो इस राशि के जातक झूठ पकड़ने की मशीन हैं. ये लोग सच की पहचान आसानी से कर लेते हैं. इन्हें मूर्ख नहीं बनाया जा सकता है. ये लोग काफी बातूनी और खुले दिल के होते हैं, लेकिन इनके मन में क्या है, ये कोई भी दूसरा व्यक्ति आसानी से पता नहीं कर सकता है.
3. कन्या (Virgo): इस राशि के जातक अपने आसपास की हर चीज पर ज्यादा गौर करते हैं. इस राशि के जातक बहुत होशियार और तेज दिमाग वाले माने जाते हैं. कहा ये जाता है कि ये लोग बड़े ही प्यार से लोगों से अपना काम निकलवा लेते हैं. कठिन परेशानियों में भी ये लोग हार नहीं मानते हैं. कन्या राशि के लोग हर मुश्किल और हर परेशानी को बड़ी ही समझदारी से संभाल लेते हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved