वाशिंगटन। अफगानिस्तान (Afghanistan) से सैन्य मिशन समाप्ति के बाद अमेरिका (Afghanistan) ने अब इराक (Iraq) से भी इस साल के अंत तक अमेरिकी सैन्य मिशन (US military mission) को वापस बुलाने का फैसला किया है।
अमेरिका ने एलान किया है कि इस साल के खत्म होने से पहले वह इराक में युद्ध अभियान समाप्त करेगा। पेंटागन ने कहा कि इराक में अमेरिकी सैन्य मिशन साल के अंत से पहले इराकी समकक्ष जुमा इनाद के साथ बैठक के दौरान पूरा हो जाएगा।
यह बयान अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन के साथ 20 नवंबर को बहरीन के मनामा में वार्षिक संवाद के दौरान इराक के रक्षा मंत्री जुमा इनाद सदुन अल-जबुरी के साथ मुलाकात के बाद दिया गया था।
ऑस्टिन ने कहा कि इराकी सरकार के निमंत्रण पर देश के सुरक्षा बलों का समर्थन करने के लिए अमेरिकी सेना इराक में रहेगी। दोनों पक्षों ने इराक में अमेरिकी सैन्य मिशन के अगले चरण पर भी चर्चा की। जो आईएसआइएस को हराने के अभियान के समर्थन में इराकी सुरक्षा बलों के साथ खुफिया जानकारी साझा करने, सहायता करने और साझा करने पर मिलकर कार्य करेंगे। एजेंसी
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved