नागदा। पुरानी पेंशन सहित विभिन्न मांगों को लेकर राज्य शिक्षक संघ द्वारा निकाली गई पेंशन सत्याग्रह न्याय यात्रा शहर पहुँची। शासकीय कन्या उमावि में अध्यापकों ने पेंशन यात्रा का स्वागत किया। इसके बाद हायर सेकंडरी स्कूल में आयोजित सभा के बाद रैली के रुप में एसडीएम कार्यालय पहुंचे अध्यापकों ने ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से शासन-प्रशासन को चेेतावनी दी गई कि 24 सितंबर तक उनकी मांगों का निराकरण नहीं हुआ तो 25 से अध्यापक आंदोलन करेेंगे। इससे पहले जिला स्तरीय रैली निकाली जाएगी और फिर 2 अक्टूबर को भोपाल में प्रदर्शन किया जाएगा। सभा को प्रदेश अध्यक्ष जगदीश यादव, प्रदेश महासचिव दिनेश शुक्ला, जिलाध्यक्ष शेख मोहम्मद हनीफ, प्रांत प्रमुख महिला मोर्चा सुषमा खेमसरा, तरूणा भाटी, सुमित्रा चौहान, करणसिंह गौड़, मदनलाल राठौर, राजेश रघुवंशी, सलीम नागौरी, पूरालाल गुजराती ने संबोधित किया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved