• img-fluid

    दो नंबर क्षेत्र के लंबित प्रोजेक्टों को मिली गति, तीन और स्पोट्र्स काम्प्लेक्स के काम जल्द शुरू होंगे

  • January 08, 2024

    • विधायक मेंदोला ने निगम मुख्यालय में भी अफसरों को दी थी नसीहत, इसी के चलते अब नदंानगर के स्पोट्र्स काम्प्लेक्स के बाद अन्य के भी कार्य के लिए ठेकेदारों से हुई बातचीत

    इंदौर। पिछले दिनों नगर निगम में विधायकों के स्वागत-सत्कार के दौरान क्षेत्र दो के विधायक रमेश मेंदोला ने अफसरों को कई प्रोजेक्ट अटकाने के मामले को लेकर नसीहत दी थी, जिसके चलते अब ताबड़तोड़ नंदानगर स्पोट्र्स काम्प्लेक्स का टेंडर जारी करने के बाद स्कीम नंबर 54 और सुभाषनगर के स्पोट्र्स काम्प्लेक्स का काम भी आने वाले दिनों में शुरू कराए जाने की तैयारी है। दोनों मामलों में पूर्व में टेंडर जारी हो चुका था, लेकिन काम शुरू नहीं हो पा रहे थे। नगर निगम का खजाना खाली होने के चलते कई बड़े प्रोजेक्टों के साथ-साथ अन्य कार्य भी शुरू नहीं कराए जा रहे हैं। कई नए कार्यों के टेंडर में भी ठेकेदारों की टीमें रुचि नहीं ले रही हैं। कुछ दिनों पहले ही करीब 8 से ज्यादा टेंडर जारी हुए थे। पहली बार में किसी ठेकेदार ने इसमें भाग नहीं लिया तो निगम ने तीन से चार फिर टेंडर जारी किए थे। इसी के चलते कई बड़े प्रोजेक्ट और महत्वपूर्ण मामले अटके पड़े हैं।

    नगर निगम में पिछले दिनों पहुंचे विधायक रमेश मेंदोला ने अफसरों को कई प्रोजेक्ट अटकाने के मामले को लेकर फटकार लगाई थी। इसी के चलते विधानसभा दो के कई वार्डों के अटके पड़े प्रोजेक्टों को शुरू कराया जा रहा है। महीनों से लंबित नंदानगर स्पोट्र्स काम्प्लेक्स का 12 करोड़ का टेंडर हाल ही में जारी किया गया है और अब वहीं वार्ड 29 के अंतर्गत 54 में एमपीईबी कार्यालय के समीप बनने वाले स्पोट्र्स काम्प्लेक्स का काम भी जल्द शुरू कराया जाएगा। पांच करोड़ से बनने वाले इस काम्प्लेक्स का पूर्व में भूमिपूजन भी हो चुका है। अधिकारियों के मुताबिक वहां के काम शुरू कराने के लिए ठेकेदारों से चर्चा हो चुकी है और इसके साथ सुभाषनगर झोन के पीछे के हिस्से में दो करोड़ से स्पोट्र्स काम्प्लेक्स बनाए जाने का काम भी शुरू करने के लिए ठेकेदारों से सहमति मिल गई है। वहीं मिल क्षेत्र के एक और स्पोट्र्स काम्प्लेक्स के लिए भी टेंडर जारी करने की प्रक्रिया जल्द पूरी होना है।

    लक्ष्मी मेमोरियल की सडक़ और पलासिया के पुल का मामला भी अटका
    अभी भी शहर के कई बड़े प्रोजेक्ट अटके हैं। इनमें लक्ष्मी मेमोरियल हास्पिटल से लेकर अटल द्वार तक बनने वाली सौ फीट चौड़ी सडक़ के लिए महापौर पुष्यमित्र भार्गव अफसरों के साथ दौरा कर चुके हैं। निगम के अधिकारियों ने भी निरीक्षण कर बाधाएं चिह्नित कर लीं, लेकिन ठेकेदार काम करने को तैयार नहीं हैं और टेंडर के बाद भी मामला अटका हुआ है। इसी प्रकार जंजीरवाला से पलासिया होकर एबी रोड को जाने वाले वर्षों पुराने पुल को भी चौड़ा करने का मामला उलझन में पड़ा हुआ है।

    Share:

    आचार संहिता लगने के पहले ट्रामा सेंटर और कैंसर हॉस्पिटल की डीपीआर बनाकर भेजें : मांडविया

    Mon Jan 8 , 2024
    आंखें नम हो गर्इं….मातृ संस्थान से वापस लौटते वक्त सभी डॉक्टर्स की इंदौर। महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय में 2 दिन तक चलने वाले प्लेटिनम जुबली समारोह का कल आत्मीय एहसासों और यादगार उपलब्धियों के साथ समापन हो गया । कभी इसी कॉलेज में पढक़र डॉक्टर, सर्जन, वैज्ञानिक बनने वाले डॉक्टर्स जब दो दिन बाद […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved