img-fluid

राजस्व पोर्टल में दिखे जमीनों के विचाराधीन मामले

  • March 17, 2025

    • विधायक डॉ. अभिलाष पांडे विधानसभा में उठाया मामला

    भोपाल। मध्यप्रदेश में बजट सत्र के दौरान उत्तर मध्य विधानसभा के विधायक डॉ अभिलाष पांडे ने विभिन्न विषयों को लेकर विधानसभा पटल पर अपने प्रश्नों को रखा है जिसके जबाव में संबंधित मंत्रियों द्वारा लिखित जबाव दिया गया है। डॉ. अभिलाष पांडे ने पत्र के माध्यम से राजस्व मंत्री से अहस्तांतरणीय एवं न्यायलय में विचाराधीन भूमि को मध्यप्रदेश के राजस्व पोर्टल में स्पष्ट रूप से दर्शाने को लेकर प्रश्न किया एवं वर्तमान प्रकरणों से संबंधित जानकारी भी मांगी जिसके जवाब में मंत्री ने इसके लिए अपनी सहमति व्यक्त करते हुए बताया कि वर्तमान में इस प्रकार का कोई भी प्रकरण लंबित नहीं होना बताया है। डॉ. अभिलाष पांडे ने माननीय मंत्री धार्मिक न्यास से प्रदेश के समस्त धार्मिक स्थलों की भूमि के रिकॉर्ड संबंधी जानकारों की मांग की है जिसके जबाव में मंत्री धार्मिक न्यास द्वारा इसकी जानकारी का एकत्रीकरण प्रक्रिया का जारी रहना बताया है।


    इसी प्रकार डॉ. अभिलाष पांडे ने स्कूल शिक्षा मंत्री से मध्यप्रदेश की पूर्व और वर्तमान साक्षरता दर से संबंधित प्रश्न पूछा है तथा प्रदेश को शत प्रतिशत साक्षर बनाने हेतु उठाए जाने वाले कदमों की जानकारी का वो विवरण मांगा है जिसके जबाव में मंत्री द्वारा वर्ष 2011 की साक्षरता 69.3 प्रतिशत होना बताया है एवं उसके बाद के आंकड़े जनगणना न होने के कारण उपलब्ध न होना बग न होना बतलाया है एवं शत प्रतिशत साक्षरता के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति का पालन करते हुए 2030 तक संपूर्ण देश को साक्षर बनाने हेतु कार्य करने की बात कही है। इसके साथ ही डॉ. अभिलाष पांडे द्वारा मदन महल अंडरब्रिज से ओमती नाला पुल, स्नेह नगर तक का लगभग 310 मीटर लंबा अत्यंत जर्जर मार्ग को दोनों तरफ पांच-पांच मीटर चौड़ाई की सीसी रोड का निर्माण हेतु विधानसभा में याचिका के माध्यम से मांग की गई।

    Share:

    पुलिस की शह पर बदमाशों ने किया जीना दुश्वार

    Mon Mar 17 , 2025
    चार खम्बा क्षेत्र के पीडि़त परिवार ने एसपी से लगाई इंसाफ की गुहार जबलपुर। साहब…क्षेत्र के बदमाश उसके साथ मारपीट कर रहे हैं, होटल का खाना फेंक देते हैं। उसके बेटे के साथ भी मारपीट कर रहे हैं। थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। अब बदमाशों के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved