img-fluid

ट्रक के जरिए पेंच टाइगर रिजर्व से कूनो ले जाते 12 चीतल गायब, ड्राइवर ने कहा- कूदकर भाग गए

July 14, 2023

सिवनी (Seoni) । सिवनी से जिले हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां शिफ्टिंग के दौरान 12 चीतल (chital) गायब हैं. ट्रक ड्राइवर कह रहा है कि गाड़ी का गेट खुल जाने की वजह से चीतल कूदकर फरार हो गए. लेकिन अब ये जांच का विषय है. पेंच टाइगर रिजर्व (Pench Tiger Reserve) से चीतलों को कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) लाया जा रहा था. मामले में एक वनकर्मी को निलंबित कर दिया गया है.

सिवनी जिले के पेंच टाइगर रिजर्व से कुछ चीतलों को कूनो नेशनल पार्क लाया जा रहा था. रास्ते में से 12 चीतल गायब हैं. या कहें कम पाए गए. कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका से लाए गए चीते रह रहे हैं. इनके भोजन के लिए यहां से चीतल भेजे जा रहे थे. इनमें कुछ नर और कुछ मादा थीं. अब ट्रक ड्राइवर कह रहा है कि रास्ते में कुछ चीतल ट्रक से कूदकर जंगल में भाग गए.


एक वनकर्मी निलंबित
पता तब चला जब चीतलों की गिनती की गई तो 12 चीतल गायब थे. वनकर्मी से पूछताछ की गई, तो उसने काफी देर तक बचने का प्रयास किया. इसके बाद उसने बताया कि चीतलों को ले जा रहे ट्रक का दरवाजा खुल जाने पर 12 चीतल जंगल में भाग गए. इससे पूरे विभाग में हड़कंप मच गया और शिफ्टिंग के दौरान लापरवाही बरतने की वजह से उस वाहन प्रभारी वनकर्मी को निलंबित कर दिया गया है.

मामले की जांच जारी
पेंच टाइगर रिजर्व के वन विभाग के अधिकारी रजनीश सिंह ने बताया यहां से कुछ नर और मादा चीतलों को श्योपुर के कूनो टाइगर रिजर्व शिफ्ट किया जा रहा था. कूनो में रह रहे चीतों के भोजन के लिए यहां से चीतल भेजे जा रहे थे. उन्हें रेस्क्यू वाहन के जरिए शिफ्ट किया जा रहा था. लेकिन ट्रक ड्राइवर का कहना है ट्रक का गेट रास्ते में खुल जाने की वजह से 12 चीतल भाग निकले हैं. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

Share:

'द केरल स्टोरी' के खिलाफ दिए नसीरुद्दीन-कमल हासन के बयान पर अदा ने दी प्रतिक्रिया, कही यह बड़ी बात

Fri Jul 14 , 2023
डेस्क। निर्देशक सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी और अभिनेत्री अदा शर्मा अभिनीत फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करते हुए शानदार कमाई की। फिल्म को मिली जुली प्रतिक्रिया मिली थी। तमाम विवादों के बाद भी फिल्म की कमाई पर कोई असर नहीं पड़ा। नसीरुद्दीन शाह और कमल हासन जैसे दिग्गज […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved