भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने शनिवार को कांग्रेस और राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला। लंदन की कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी (Cambridge University of London) में पेगासस को लेकर दिए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के बयान पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पेगासस (पेगासस ) फोन में नहीं उनके दमाग में है।
सीएम शिवराज ने कहा कि पेगासस राहुल गांधी के दिमाग और कांग्रेस के डीएनए में है। मुझे उनकी बुद्धि पर तरस आता है। कांग्रेस का नया एजेंडा है, विदेशी धरती पर भारत को बदनाम करो। विदेशी धरती पर देश की आलोचना करना देश विरोधी कदम है। सीएम ने कहा कि कांग्रेस और राहुल गांधी को देश और देश की जनता कभी माफ नहीं करेगी। कांग्रेस देश से साफ होती जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी लोगों के दिल में बसे हैं। देश की कीर्ति और प्रतिष्ठा दुनिया में चारों तरफ बढ़ रही है। पूरी दुनिया के राष्ट्र प्रमुख कहते हैं मोदी जैसा कोई नहीं।
पेगासिस फोन में नहीं कांग्रेस के डीएनए और राहुल गांधी जी के दिमाग में है।
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में देश की कीर्ति और प्रतिष्ठा चारों तरफ बढ़ रही है।
कांग्रेस का नया एजेंडा विदेशों में भारत को बदनाम करने का है।इस देश विरोधी कदम के लिए जनता माफ नहीं करेगी। pic.twitter.com/iFHlxQYTUi
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 4, 2023
बता दें राहुल गांधी के बयान को लेकर विवाद हो रहा है। उन्होंने कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में अपने लेक्चर में कहा था कि भारत में बड़े पैमाने पर विपक्षी नेताओं की जासूसी की गई है और इसके लिए पेगासस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया गया। उन्होंने दावा किया कि उनके और कई विपक्षी नेताओं के फोन में पेगासस स्पाइवेयर था और खुफिया विभाग के अधिकारियों ने खुद उन्हें कहा था कि बातचीत के दौरान वे सावधान करें। उनकी बातें रिकॉर्ड हो रही है।
वहीं, इस मामले पर पीसीसी चीफ कमलनाथ ने पलटवार कर कहा कि राहुल जी के बारे में असभ्य भाषा का प्रयोग कर आप अपने बौद्धिक स्तर का प्रदर्शन कर रहे हैं। सच्चाई यह है कि पेगासस पर बात करने का उन्हें कोई अधिकार नहीं है। जो मध्य प्रदेश के विधायकों को चीन में असेंबल्ड टेबलेट दिलवा रहे हैं। नाथ ने कहा कि शिवराज जी आप के दिमाग पर सत्ता के अहंकार ने कब्जा कर लिया है। जनता जल्द ही आपका उपचार करने वाली है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved