इंदौर। बागेश्वरधाम (Bageshwar Dham ) के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) रविवार को इंदौर (Indore) आए। उन्होंने विमानतल पर पत्रकारों से चर्चा में कहा कि देश में हिन्दू समाज (Hindu Society) को एकजुट करने के लिए वे जल्दी ही पदयात्रा करेंगे, हालांकि उन्होंने यह खुलासा नहीं किया कि वे कब से और कहां से पदयात्रा शुरू करेंगे।
वक्फ बोर्ड (Waqf Board) के जमीन विवाद के मामले में उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने देश में अति और अत्याचार मचा रखा है। अब वक्फ बोर्ड वालों की मनमानी नहीं चलेगी। विमानतल पर थोड़ी देर रुकने के बाद वे उज्जैन के लिए रवाना हो गए। वहां वे बाबा महाकाल के दर्शन भी करेंगे। विमानतल पर उनकी आगवानी के लिए नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, विधायक रमेश मेंदोला व अन्य नेता पहुंचे थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved