• img-fluid

    पीपल्याहाना हाकर्स झोन तैयार, सौ दुकानदार शिफ्ट होंगे

  • April 11, 2023

    • 12 हजार स्क्वेयर फीट की कीमती जमीन पर सडक़ घेरने वाले सब्जी दुकानदारों को मिलेगा स्थायी रोजगार

    इन्दौर (Indore)। हर सोमवार को पीपल्याहाना (Piplyahana) में सडक़ किनारे लगने वाले हाट के कारण पूरे क्षेत्र की यातायात व्यवस्था का कबाड़ा हो जाता है। इसी के चलते निगम द्वारा पीपल्याहाना तालाब के पास नया 12 हजार स्क्वेयर फीट में नया हॉकर्स झोन बनाया गया है और आने वाले दिनों में जल्द ही सब्जी व्यापारियों को वहां शिफ्ट कराया जाएगा।

    नगर निगम ने इससे पहले शहर के कई स्थानों पर सडक़ किनारे लगने वाली सब्जी मंडियों को हटाने की कार्रवाई की थी। इनमें शिवाजी नगर, पाटनीपुरा, बंगाली, राजकुमार सब्जी मंडी के कई व्यापारियों को पीपल्याहाना, बंगाली ब्रिज और राजकुमार ब्रिज के बोगदो में जगह देकर ओटलें आवंटित किए गए थे। यह प्रयोग खासा सफल रहा था और सडक़ किनारे से सब्जी मंडी हट गई थी। नगर निगम अधिकारी वैभव देवलासे के मुताबिक पीपल्याहाना में हर सोमवार को सडक़ किनारे बड़ी संख्या में हाट में दुकानें लगती हैं, जिनमें सब्जी व्यापारियों की संख्या अधिक रहती है।


    इसी के चलते नगर निगम द्वारा पीपल्याहाना तालाब के समीप खाली पड़ी 12 हजार स्क्वेयर फीट जमीन पर हॉकर्स झोन बनाने का काम शुरू किया गया था। 40 लाख की लागत से हॉकर्स झोन तैयार हो गया है और वहां सौ से ज्यादा ओटले सब्जी व्यापारियों के लिए बनाए गए हैं। वहां सिर्फ सब्जी व्यापारियों को ही जगह दी जाएगी। मार्केट विभाग के अधिकारी इसके लिए कार्रवाई में जुटे हैं और सर्वे के बाद सब्जी व्यापारियों को वहां शिफ्ट करने की कार्रवाई होगी।

    अन्य दुकानदारों ने भी मांगी जगह
    सडक़ पर लगने वाले हाट में कई अन्य सामग्रियों की दुकानें लगाने वालों ने भी अपने लिए स्थान की मांग की है, वहीं कुछ सब्जी विक्रेताओं ने भी कहा है कि उन्हें स्थान की सूची में शामिल नहीं किया गया। अब निगम अन्य स्थानों पर हॉकर्स झोन के लिए जमीन ढूंढने में लगा है, ताकि वहां से भी उन्हें शिफ्ट कराया जा सके। संभावना है कि खजराना रोड का ब्रिज बनने के बाद वहां बनने वाले बोगदों में भी हाकर्स झोन बनाए जा सकते हैं और अन्य दुकानदारों को वहां शिफ्ट किया जा सकता है।

    Share:

    हरिद्वार पहुंचा 306 पाकिस्तानी हिंदुओं का दल, गंगा नदी में लगाई डुबकी

    Tue Apr 11 , 2023
    हरिद्वार: पाकिस्तानी हिंदुओं का एक जत्था इन दिनों हरिद्वार पहुंचा हुआ है. ये सभी यहां गंगा नदी में डुबकी लगाकर कई मंदिरों के दर्शन कर रहे हैं. पाकिस्तानी हिंदुओं के मुताबिक आवाम का हिंदुस्तान से सौहार्द बने रहना चाहिए. बंटवारे के बाद सरहदों ने सरकारों को भले ही बांट दिया हो, लेकिन आस्था के सामने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved