• img-fluid

    पेशाब कांड: कल सीधी में विरोध प्रदर्शन करेंगे कोल आदिवासी समाज के लोग

  • July 12, 2023

    जबलपुर: सीधी पेशाब कांड (straight piss scandal) मामले में सीएम शिवराज (CM Shivraj) के पैर धोकर माफी मांगने के बाद भी सियासत खत्म नहीं हो रही है. कोल आदिवासी समाज (Kol Tribal Society) के लोग पेशाब कांड को लेकर आक्रोशित हो गए हैं. जिसके चलते कोल आदिवासी समाज के लोग कल यानी गुरुवार को सीधी में विरोध प्रदर्शन direct protest) करेंगे. इस प्रदर्शन में 10 हजार के करीब कोल आदिवासी समाज के लोगों के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है.

    कोल आदिवासी समाज के लोगों ने सेवा निर्मित न्यायाधीशों (service made judges) से न्यायिक जांच करने की मांग की है. लोगों का कहना है कि, पीड़ित दशमत ने सरकार के दबाव से बयान बदले. कोल समाज के लोगों ने कहा- न्यायिक जांच के बाद भी संतोषजनक नहीं की गई कार्रवाई तो आदिवासी समाज देशव्यापी आंदोलन करेंगे.

    गौरतलब है कि राज्य में लगातार आदिवसियों पर अत्याचार की घटनाओं से BJP के आदिवासी नेता आहत और नाराज होने लगे हैं, जिसके चलते वे पार्टी का दामन भी छोड़ रहे हैं. इस घटना के बाद आदिवासी नेता विवेक कोल ने इस्तीफा दे दिया है. सीधी जिले से कोल समाज के भाजपा जिला महामंत्री विवेक कोल ने पार्टी से दिया इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने एक वीडियो जारी कर इस बात की जानकारी दी थी. साथ ही सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला पर जमकर आरोप भी लगाया था. उन्होंने इस्तीफे में आदिवासियों पर अत्याचार से आहत होने की बात कही. साथ ही कहा कि सीधी पेशाब कांड से वे व्यथित हैं.

    विवेक कोल ने सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला पर आरोप लगाते हुए कहा कि, विधायक शुक्‍ला का सीधी के कलाकारों और पत्रकारों को नंगा करके थाने में पिटवाना तो चल ही रहा था. अब इनके प्रतिनिधि ने आदिवासी कोल समाज के एक भाई के चेहरे पर पेशाब कर दी, जिस कारण वे पिछले तीन दिनों से बहुत व्यथिय हैं और सो नहीं पा रहा हैं. उनकी बैचेनी बढ़ती ही जा रही है. पुराने किसी भी मामले में आज तक प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की है.

    Share:

    MPPSC ने जारी किया राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2022 का रिजल्ट

    Wed Jul 12 , 2023
    भोपाल। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2022 (State Service Preliminary Exam 2022) का परिणाम जारी कर दिया है। उम्मीदवार परिणाम आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। प्रारंभिक परीक्षा (preliminary examination) में शामिल उम्मीदवारों में से कुल 10351 उम्मीदवार सफल हुए हैं। अब ये मुख्य परीक्षा (main exam) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved