नई दिल्ली। इलेक्ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Pebble ने अपनी स्मार्टवॉच Pebble Cosmos Pro को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। Pebble Cosmos Pro को ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ पेश किया गया है। Pebble Cosmos Pro की कीमत 3,499 रुपये रखी गई है। पेबल की इस स्मार्टवॉच की बिक्री एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से हो रही है।
Pebble Cosmos Pro के फीचर्स
Pebble Cosmos Pro में आप म्यूजिक को अपलोड कर सकते हैं और ईयरफोन से सुन सकते हैं। इसके साथ एक साल की रिप्लेसमेंट वारंटी भी मिल रही है। इसके अलावा इस वॉच के साथ वन टैप वॉयस असिस्टेंट भी मिलता है। पेबल की इस स्मार्टवॉच से आप हार्ट रेट के साथ-साथ ब्लड ऑक्सीजन लेवल और ब्लड प्रेशर भी चेक कर सकते हैं।
Pebble Cosmos Pro में 1.7 इंच की HD फ्लुइड डिस्प्ले है जो कि मेटल फ्रेम के साथ आती है। इस वॉच में कॉलिंग के लिए इनबिल्ट माइक और स्पीकर मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.0 है। Pebble Cosmos Pro की बैटरी को लेकर 15 दिनों के बैकअप का दावा किया गया है। इसके साथ सिलिकॉन स्ट्रैप मिलता है। वॉच का कुल वजन 50 ग्राम है। इस वॉच में थर्मामीटर भी दिया गया है।
इसमें मल्टीपल स्पोर्ट्स मोड से लेकर 100+ से अधिक वॉच फेसेज दिए गए हैं। Pebble Cosmos Pro को चार कलर वेरियंट स्पेस ब्लैक, मिडनाइट गोल्ड, इवोरी गोल्ड और ग्रेफाइट ब्लू कलर में खरीदा जा सकेगा
पिछले महीने ही कंपनी ने Pebble Leap को भारत में लॉन्च किया। Pebble Leap एक रग्ड स्मार्टवॉच है जिसके साथ ब्लूटूथ कॉलिंग का भी सपोर्ट दिया गया है। Pebble Leap की कीमत 7,999 रुपये रखी गई है, लेकिन लॉन्चिंग ऑफर के तहत आप इसे 3,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
Pebble Leap के फीचर्स की बात करें तो इसकी बिल्ड क्वॉलिटी रग्ड है। इसके अलावा इसमें सिलिकॉन का स्ट्रैप दिया गया है। Pebble Leap में 1.3 इंच की HD डिस्प्ले दी गई है। इसमें 24×7 हार्ट रेट मॉनिटर के अलावा ब्लड ऑक्सीजन के लिए SpO2 सेंसर भी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved