• img-fluid

    प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पीईबी की मॉक टेस्ट प्रक्रिया बन रही है सहायक

  • December 04, 2020

    भोपाल। प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) की एक सुविधा से हजारों विद्यार्थियों को प्रतियोगी और भर्ती परीक्षा की तैयारी करने में काफी मदद मिल रही है। पीईबी की वेबसाइट पर मॉक टेस्ट का ऑप्शन दिया गया है। यहां से विद्यार्थी ऑनलाइन परीक्षा देने के पहले ट्रॉयल के तौर पर टेस्ट दे सकते हैं। इससे विद्यार्थियों को ऑनलाइन में अपनाई जाने वाली प्रक्रिया तो जानने को मिल ही रही है। साथ ही यह भी पता लग रहा है कि ऑनलाइन परीक्षा में किस तरह के प्रश्न पूछे जा सकते हैं। पीईबी की इस सुविधा का उपयोग अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थी भी अपना रहे हैं। पीईबी द्वारा मॉक टेस्ट के लिए अपने सर्वर में हजारों प्रश्नों को एकत्रित किया है। इससे विद्यार्थी जैसे ही प्रश्न का जवाब देता है, नया प्रश्न आ जाता है। विद्यार्थी मॉक टेस्ट देते समय पिछले और अगले प्रश्नों को भी देख सकते हैं। जिन प्रश्नों के विद्यार्थियों के जवाब नहीं होते हैं उसे विद्यार्थी बुकमार्क भी कर सकते हैं। इससे टेस्ट होने के बाद विद्यार्थी उसका अध्ययन कर सकते हैं। परीक्षा विशेषज्ञ ओपी तिवारी का कहना है कि अब ज्यादातर परीक्षाएं ऑनलाइन होने लगी है। कई विद्यार्थी पहली बार ऑनलाइन परीक्षाएं दे रहे हैं। ऐसे में उन्हें पता होना चाहिए कि किस तरह की प्रक्रिया अपनाई जाती है। प्रश्न किस तरह मॉनिटर पर दिखाई देते हैं और उन्हें किस तरह प्रश्नों के जवाब पर क्लिक करना होता है। इन सभी बातों का ध्यान में रखकर विद्यार्थी निर्धारित समय में ज्यादा से ज्यादा प्रश्नों के जवाब दे सकते हैं। इससे यह भी पता लगता है कि ऑनलाइन परीक्षाओं में किस तरह के प्रश्न पूछे जा सकते हैं।

    नए वर्ष में यह परीक्षाएं होंगी
    पीइबी जनवरी 2021 में सहायक संपरीक्षक, कनिष्ठ सहायक, डेटा इंट्री ऑपरेटर पदों के लिए परीक्षा लेगा। फरवरी 2021 में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी और वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी पदों के लिए परीक्षा ली जाएगी। पुलिस मुख्यालय की आरक्षक संवर्ग की भर्ती परीक्षा पीइबी द्वारा मार्च 2021 में कराई जाएगी।

    Share:

    हिरदाराम गल्र्स कॉलेज में हुई श्रद्धांजलि सभा

    Fri Dec 4 , 2020
    संत नगर। उपनगर में संत हिरदाराम गल्र्स कॉलेज परिसर में गैस त्रासदी की 36 वी वर्षगांठ पर में दिवंगत आत्माओं की शांति के लिये दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर महाविद्यालय के निदेशक हीरो ज्ञानचंदानी, प्राचार्य डॉ. डालिमा पारवानी एवं समस्त शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक स्टॉफ उपस्थित था।
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved