• img-fluid

    PEB ने निरस्त किए टेंडर, अटक सकती हैं भर्ती परीक्षाएं

  • May 09, 2022

    • इसी महीने में होना है चार भर्ती परीक्षाएं

    भोपाल। मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड फिर विवादों में है। पीईबी ने ऑनलाइन परीक्षा कराने के लिए नई एजेंसी का टेंडर निकाला था, उसे भी निरस्त कर दिया गया है। पीईबी अपने ऑनलाइन सिस्टम को मजबूती देने के लिए नए सिक्योरिटी फीचर जोडऩा चाह रहा था। टेंडर निरस्त होने के कारण यह काम तो अटका ही, आने वाली परीक्षाओं के भी अटकने की आशंका हैं। पीईबी के शेड्यूल में मई में चार परीक्षाएं प्रस्तावित थीं। दरअसल, प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा में 25 मार्च को पहली शिफ्ट की परीक्षा के वायरल हुए स्क्रीनशॉट्स के बाद पीईबी के परीक्षा सिस्टम पर सवाल खड़े हो रहे हैं। इसमें आउटसोर्सिंग एजेंसी की भूमिका भी संदेह के घेरे में है। वहीं पीईबी के अधिकारी इस परीक्षा के वायरल स्क्रीन शॉट्स को लेकर निर्णायक स्थिति में नहीं पहुंचे हैं। ऐसे में वर्तमान एजेंसी को क्लीन चिट नहीं मिलने तक या नई एजेंसी हायर नहीं किए जाने तक परीक्षाएं टल सकती हैं।



    पहले भी सामने आई थी गड़बड़ी
    एक साल पहले पीईबी की कृषि विस्तार अधिकारी और वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी की परीक्षा में भी बड़ी गड़बड़ी सामने आई थी। इस परीक्षा के सभी 10 टॉपर्स के एक जैसे नंबर आए थे और गलती भी एक ही तरह की थी। उस समय की एजेंसी से परीक्षा नहीं कराई गई थी। कुछ ऐसी ही स्थिति अब रूक्कञ्जश्वञ्ज मामले में भी खड़ी हो गई है। इसके चलते विभिन्न भर्ती परीक्षाओं की तैयारी कर रहे बेरोजगार युवाओं का भर्ती निकलने का इंतजार और बढ़ जाएगा।

    Share:

    सामाजिक परिवर्तन का अभियान है लाड़ली लक्ष्मी योजना

    Mon May 9 , 2022
    भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने लाड़ली लक्ष्मी 2.0 का शुभारंभ पर कहा भोपाल। समाज में कभी बेटियों को अभिशाप माना जाता था, लेकिन बेटियों को वरदान बनाने का काम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया है। आज मध्यप्रदेश में 42 लाख से अधिक बेटियां लाड़ली लक्ष्मी योजना से लाभान्वित हुईं हैं। लाड़ली लक्ष्मी सिर्फ योजना […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved