• img-fluid

    इंदौर में पीक, अब घटेंगे मरीज

  • May 03, 2021

    सुखद संकेत… प्रदेश के हाई पॉजिटिव 15 जिलों से शहर बाहर…
    इंदौर।  नए पॉजिटिव (Positive) मरीजों (patients) की तुलना में स्वस्थ (healthy) होने वालों की संख्या भी अब तेजी से बढ़ रही है और यह 84 प्रतिशत से अधिक हो गई है। विशेषज्ञों का कहना है कि इंदौर में भी कोरोना का पीक लगभग आ चुका है और अब मरीजों की संख्या इस हफ्ते के अंत तक घटना शुरू हो जाएगी। इंदौर प्रदेश के उन 15 हाई पॉजिटिविटी रेट वाले जिलों से भी बाहर हो गया है। जहां कोरोना संक्रमण (corona infection) ज्यादा है।


    पिछले दिनों से इंदौर में बेड(bed), ऑक्सीजन (Oxygen), इंजेक्शन (Injection) की जो भीषण मारामारी थी, उसमें भी कुछ कमी आई है। कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh)  का कहना है कि स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या भी नए मिलने वालों की तुलना में बढऩे लगी है। कल रात जारी मेडिकल बुलेटिन में भी उपचाररत मरीजों की संख्या घटकर 10819 हो गई, जो कि 13 हजार से अधिक हफ्तेभर पहले तक थी। कल 1787 नए मरीज मिले और पॉजिटिव रेट 17 प्रतिशत के आसपास आ गया, जो कि कुछ दिनों पहले 22-23 प्रतिशत तक पहुंच गया था। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने भी कोरोना की समीक्षा करते हुए यह सुखद संकेत बताया कि ऑक्सीजन, इंजेक्शन की सप्लाय धीरे-धीरे बढऩे के साथ पॉजिटिव केसेस की तुलना में रिकवरी रेट (recovery rate) लगातार बढ़ रहा है। 23 अप्रैल को 80 फीसदी रिकवरी रेट (recovery rate) था, जो कल बढक़र 84-85 प्रतिशत तक पहुंच गया। इसी तरह एक्टिव केस के मामले में पहले मध्यप्रदेश देश में 7वें स्थान पर था, तो अब 14वें स्थान पर आ गया है। वहीं अभी 15 जिले ऐसे हैं जहां पॉजिटिव रेट ज्यादा है। उसमें इंदौर शहर शामिल नहीं है।


    अग्निबाण ने दिए थे संकेत… इंदौर 7 दिन में तैयार
    अग्निबाण ने पिछले शुक्रवार को ही संकेत दे दिए थे कि इंदौर आगामी सात दिन में उपचार व्यवस्थाओं से लेकर कोरोना संक्रमण की स्थिति के नियंत्रण के लिए तैयार हो जाएगा और अब उसके परिणाम आने लगे हैं।
    अस्पतालों में बेड की मारामारी में भी पड़ा फर्क
    पिछले दो-तीन दिनों से अस्पतालों में ऑक्सीजन (Oxygen)  या आईसीयू बेड स्थिति जहां शुरू हुई है वहीं राधास्वामी सत्संग सेंटर पर भी 350 मरीज स्वस्थ हो गए और वहां पर भी जो 600 बैड बढाए उसमें भी मरीजों की भर्ती शुरू कर दी।
    84 फीसदी से अधिक बढ़ गई रिकवरी की दर
    पिछले दिनों रिकवरी दर काफी घट गई थी और तेजी से मरीजों की मौतें भी होने लगी। लेकिन अब रिकवरी रेट (recovery rate) में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है और इंदौर में तो 84 फीसदी से अधिक हो गई है और उपचाररत मरीजों की संख्या भी घटने लगी।

    Share:

    हार नहीं... हाय लगी

    Mon May 3 , 2021
      जब सारा देश कर रहा था चीत्कार, तब देश के मुखिया कर रहे थे चुनाव प्रचार… क्या मुखिया, क्या मुख्यमंत्री… क्या नेता, क्या अधिकारी… क्या सरकार, क्या जिम्मेदार… देशभर की वेदना पर मरी हुई संवेदनाओं की ऐसी निर्ममता देश ने देखी और भुगती जो कल्पना से बाहर हैं… बिखरी हुई लाश के बीच एक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved