मुंबई। बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेस दिगांगना सूर्यवंशी (Digangana Suryavanshi) के ऊपर हमला(Attack) हुआ है लेकिन आप ये हमला देख अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे. दिगांगना (Digangana Suryavanshi) का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Video viral on social media) हो रहा है.
View this post on Instagram
इस वीडियो में दिगांगना (Digangana Suryavanshi) एक खूबसूरत से मोर के पास खड़ी दिख रही हैं. इसमें वह मोर की तरफ देखती हुई धीरे-धीरे उसकी ओर बढ़ रही हैं, इसी दौरान अचानक मोर उड़कर उनकी तरफ आया और उन हमला कर दिया. अचानक हुए इस अटैक के कारण दिगांगना काफी डर जाती है और जोर से चिल्ला पड़ती हैं.
मोर के इस हमले से जहां एक ओर दिगांगना (Digangana Suryavanshi) थोड़ी हैरान थीं, वहीं वह बाद में खुद भी हंसने लगती हैं. अब सोशल मीडिया यूजर्स भी इस वीडियो पर खूब कमेंट्स कर रहे हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved