img-fluid

बंगाल की सरहदों पर शांतिपूर्ण , हमें BSF की जरूरत नहीं

October 26, 2021

नई दिल्ली। केंद्र सरकार (central government) की ओर से सीमा सुरक्षा बल (BSF)  के अधिकार क्षेत्र में की गई बढ़ोत्तरी का पंजाब और पश्चिम बंगाल ( West Bengal ) समेत कई राज्यों में विरोध जारी है। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ( Punjab CM Charanjit Singh Channi ) ने जहां इस मुद्दे को लेकर विधानसभा का सत्र बुलाने की बात कही है, वहीं वेस्ट बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ( WB CM Mamata Banerjee ) ने एक बार फिर इसको लेकर बड़ा बयान दिया है। ममता बनर्जी ने मंगलवार को कुर्सियांग में कहा कि मैं सुरक्षाबलों का सम्मान करती हूं, लेकिन वो सुरक्षा के नाम पर लोगों का उत्पीड़न नहीं कर सकते. ममता ने कहा कि मैं पहले ही इस संबंध में केंद्र सरकार को चिट्ठी लिख चुकी हूं, जिसमें मैंने बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र में की गई वृ​द्धि का विरोध किया है।


ममता बनर्जी  (Mamata Banerjee) ने कहा कि हमारे सीमावर्ती इलाके पूरी तरह शांतिपूर्ण हैं, इसलिए हमें बीएसएफ के इन्वॉल्वमेंट की जरूरत नहीं है. ममता बनर्जी ने कहा कि मैंने पहाड़ के नेताओं से पहाड़े के लिए फाइनल प्लान बनाने का अनुरोध किया है. यह एक स्थाई राजनीतिक सॉल्यूशन होगा ( Permanent Political solution ), जिसके बाद हम पंचायत चुनाव और गोरखा टेरिटोरियल एडमिनिस्ट्रेशन यानी जीटीए ( Gorkhaland Territorial Administration ) चुनाव के लिए आगे बढ़ेंगे। ममता बनर्जी ने कहा कि पहाड़ पर बाहरी लोग समस्या पैदा कर रहे हैं, न कि वहां के मूल निवासी।

Share:

खींचतान में कांग्रेस का हो रहा बंटाढार, अब तक 26 भाजपा में, दीपावली बाद दो विधायक भी छोड़ सकते हैं दामन

Tue Oct 26 , 2021
इंदौर। प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह के बीच मची खींचतान का खामियाजा कांग्रेस को भुगतना पड़ रहा है। रविवार को बड़वाह विधायक सचिन बिरला समेत अब तक 26 विधायक भाजपा में शामिल हो चुके हैं। माना जा रहा है कि दीपावली बाद भी मालवा के कम से कम दो विधायक भाजपा का दामन थामने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved