उज्जैन। हिन्दू समाज श्रावण मास में शिव भक्ति में जुटा हुआ है। कल से बोहरा समाज के मोहर्रम शुरु हो जाएँगे और इसके दो दिन बाद मुस्लिम समाज भी मोहर्रम का पर्व मनाएगा। दो अगस्त को नागपंचमी पर्व आ रहा है और इसके एक दिन पहले भगवान महाकाल की तीसरी सवारी भी निकलेगी। इसे देखते हुए थाना क्षेत्रों में शांति समिति की बैठकों का दौर शुरु हो गया है।
उल्लेखनीय है कि इस महीने 14 जुलाई से श्रावण का महीना आरंभ हो गया था। इसी के साथ हिन्दू समाजजन शिव भक्ति और आराधना में जुट गया था। महाकालेश्वर मंदिर में जहाँ एक ओर आम श्रद्धालु दर्शन के लिए बड़ी संख्या में पहुँच रहे हैं, वहीं कावड़ यात्रियों के जत्थे भी रोजाना नगर प्रवेश कर रहे हैं और महाकाल का जलाभिषेक कर रहे हैं। 18 जुलाई से भगवान महाकाल की सवारियों का क्रम भी शुरु हो गया था। इस बीच कल से बोहरा समाज के मोहर्रम का पर्व शुरु हो जाएगा। इसके दो दिन बाद 31 जुलाई से मुस्लिम समाज के मोहर्रम भी आरंभ हो जाएँगे। इसके अगले दिन 1 अगस्त को भगवान महाकाल की श्रावण मास की तीसरी सवारी निकलेगी। इसके अगले दिन 2 अगस्त को नागपंचमी का महापर्व आ रहा है। इस दिन वर्ष में एक बार महाकाल मंदिर के शिखर स्थित नागचंद्रेश्वर मंदिर में विराजमान भगवान नागचंद्रेश्वर के दर्शन के लिए 24 घंटे हेतु पट खोले जाएँगे।
हर साल लाखों श्रद्धालु नागपंचमी के दिन भगवान नागचंद्रेश्वर के दर्शन करने आते हैं। कोरोना के कारण 2 साल से सभी त्यौहार फीके मने थे। अब स्थिति बेहतर है और इस कारण भगवान महाकाल की पहली और दूसरी सवारी में ही श्रद्धालुओं की तादाद डेढ़ लाख से ऊपर रही है। कावड़ यात्रियों सहित श्रद्धालु भी महाकाल में बड़ी संख्या में रोज आ रहे हैं। ऐसे में बोहरा और मुस्लिम समाज के पर्वों का भी इस बीच समावेश होने वाला है। सारे पर्व आपसी भाईचारे और शांति से निपट सकें इसके प्रयास पुलिस विभाग ने शुरु कर दिए हैं। पिछले एक सप्ताह से थाना क्षेत्रों में सीएसपी और टीआई स्तर के अधिकारियों द्वारा शांति समिति की बैठकें ली जा रही है। मोहर्रम को लेकर भी बीते दिनों महाकाल थाना सीएसपी द्वारा मुस्लिम समाजजनों और शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक रखी गई थी। अन्य थाना क्षेत्रों में भी बैठकें ली जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved