नलखेड़ा। नवरात्रि पर्व के चलते नगर की यातायात व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने के लिए शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए शांति समिति के सदस्यों द्वारा सुझाव दिए गए।
रविवार को पुलिस थाने में सांय 4 बजे आगामी नवरात्रि पर्व के चलते नगर में यातायात व्यवस्था बहाल करने के लिए शांति समिति की बैठक अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आकांक्षा बिछोटे की उपस्थिति में संपन्न हुई। बैठक में आमला मार्ग स्थित लखुंदर नदी से मां बगलामुखी मंदिर पहुंच मार्ग तक सड़क के दोनों और वाहन खड़े करना प्रतिबंध रहेगा, वहीं प्रात: 7 से रात 11 बजे तक नगर में भारी वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा। इसके साथ ही बसों का संचालन बस स्टैंड से ही होगा। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मिलकर शिवाजी चौराहे से लगाकर आमला रोड लखुंदर नदी तक के दुकानदारों को दुकान का सामान बाहर नहीं रखने की समझाइश दी जाएगी, साथ ही नगर परिषद द्वारा चूने की लाइन डाली जाएगी उसके बाहर दुकानदारों द्वारा सामान रखने पर चालानी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में थाना प्रभारी संतोष पाठक, पूर्व विधायक फूलचंद वेदिया, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि विजय सोनी, भाजपा जिला मंत्री मुकेश लोढ़ा, भाजपा मंडल अध्यक्ष पवन वेदिया, नगर परिषद उपाध्यक्ष प्रीतेश फाफरिया शहीद नगर परिषद के पार्षद गोवर्धन वेदियां,पत्रकार एवं शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved