• img-fluid

    अनंतनाग-राजोरी लोकसभा क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल किया पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने

  • April 18, 2024


    अनंतनाग । पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती (PDP President Mehbooba Mufti) ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर में (In Jammu-Kashmir) अनंतनाग-राजोरी लोकसभा क्षेत्र से (From Anantnag-Rajori Lok Sabha Constituency) नामांकन पत्र दाखिल किया (Filed Nomination Papers) । इस सीट पर तीसरे चरण में सात मई को मतदान होना है।


    पार्टी के कई नेताओं और सैकड़ों समर्थकों के साथ महबूबा अपना पर्चा दाखिल करने के लिए निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी एवं अनंतनाग उपायुक्त सैयद फखरुद्दीन के कार्यालय पहुंचीं। इस दौरान उनकी बेटी इल्तिजा मुफ्ती भी साथ दिखीं। मां महबूबा के प्रचार के लिए इस बार इल्तिजा भी जमकर पसीन बहा रही हैं।

    पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा कि ये चुनाव बिजली, पानी, सड़क के लिए नहीं है, ये चुनाव जम्मू-कश्मीर में 2019 के बाद हमारी पहचान, हमारी ज़मीन यहां तक हमारे नौजवानों की नौकरियों पर जो हमला हो रहा है उसके खिलाफ खड़े होने का समय है। जम्मू-कश्मीर को एक खुली जेल में तब्दील किया गया है । उन्होंने आरोप लगाया कि हमें बंधुआ मजदूर बनाने की कोशिश की जा रही है।

    महबूबा मुफ्ती ने लोगों से चुनावों का बहिष्कार न करने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह चुनाव जम्मू-कश्मीर की गरिमा, पहचान और संसाधनों पर किए गए हमले का जबावा भाजपा को देने के लिए हैं। अपने वोट की ताकत से जनता को भाजपा को जवाब देना है।

    Share:

    दिल्ली के मेयर और डिप्टी मेयर के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी आप ने

    Thu Apr 18 , 2024
    नई दिल्ली । आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली के मेयर और डिप्टी मेयर के लिए (For Delhi Mayor and Deputy Mayor) उम्मीदवारों की घोषणा कर दी (Announced Candidates) । पार्टी ने महेश कुमार खींची को मेयर के लिए और रविंद्र भारद्वाज को डिप्टी मेयर के लिए उम्मीदवार बनाया है। महेश खींची देवनगर वार्ड (84) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved