नई दिल्ली । पीडीपी प्रमुख (PDP Chief) महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) को दिल्ली में (In Delhi) एक विरोध प्रदर्शन के दौरान (During A Protest) पुलिस ने (By Police) हिरासत में लिया (Detained) । महबूबा जम्मू-कश्मीर प्रशासन के अतिक्रमण विरोधी अभियान के खिलाफ प्रदर्शन कर रही थीं ।
इससे पहले पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने सोमवार को दिल्ली में कहा था , यदि आप कश्मीर जाएंगे, तो आपको यह अफगानिस्तान जैसा लगेगा, क्योंकि वहां बुलडोजर चल रहा है। ये जम्मू-कश्मीर को अफगानिस्तान जैसा बनाना चाहते हैं। मैं इसकी तुलना फिलिस्तीन से करती हूं, क्योंकि भाजपा सरकार कश्मीर और पूरे देश में ‘ईस्ट-इंडिया कंपनी’ की तरह है। फिलिस्तीन अभी भी बेहतर है, उनके लोग बात करते हैं यहां तो और भी बुरा हाल है, बुलडोजर से लोगों के घर तोड़े जा रहे हैं।
केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए मुफ्ती ने कहा, उन्होंने (बीजेपी) हमारी नौकरियां, जमीन और खनिज आउटसोर्स किए हैं। देश में पत्रकार, राजनेताओं के खिलाफ ईडी, एनआईए का इस्तेमाल किया जा रहा है, हम अभी भी विशेष दर्जा वाले राज्य हैं, क्योंकि हमारे पास लोगों को परेशान करने के लिए अन्य एजेंसियां हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved