जबलपुर। मप्र लोक सेवा आयोग द्धारा आयोजित राज्य सेवा व राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा आज रविवार 25 जुलाई को प्रारंभ हुई। उक्त परीक्षा दो सत्रों में आयोजित होगी, जिसमें सुबह 10 बजे से 12 बजे तक व दोपहर 2.15 से शाम 4.15 तक। उक्त परीक्षा के लिये शहर में 55 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। वहीं तीन परीक्षा केन्द्र कोविड संक्रमित परीक्षार्थियों के लिये बनाये गये है। जिनमें कोरोना गाईड लाईन का पूर्णत: पालन कराया गया।
मप्र लोक सेवा आयोग द्धारा आयोजित परीक्षा में बीती शाम से ही कई जिलों के अभ्यार्थियों शहर पहुंच चुके थे। वहीं कई परीक्षार्थी रविवार सुबह स्टेशन और बस स्टैण्ड पर पहुंचे। जिनके लिये स्थानीय स्तर पर बसों की सुविधा भी उपलब्ध करायी गई थी। शहर के परीक्षा केन्द्रों में अभ्यार्थियों के पहुंचते ही कोरोना गाईड लाईन का पूर्णत: पालन कराते हुए उन्हें निर्धारित स्थानों पर बैठने की अनुमति दी गई। वहंी जिन अभ्यार्थियों को सर्दी खांसी जैसे लक्षण थे, उन्हें अलग से बनाये गये आइसोलेशन रूम में बैठक व्यवस्था की गई थी। वहीं शहर में कोरोना संक्रमित छात्रों के लिये अलग से पीएसएम कालेज हाईकोर्ट के पास, सेंट थॉमस हायर सेकेण्डरी स्कूल मरियम चौक सिविल लाईन और शासकीय रानी दुर्गावती गल्र्स हायर सेकेण्डरी स्कूल गंगानगर गढ़ा में परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। तीनों ही परीक्षा केन्द्रों में कोविड प्रोटोकाल के तहत सभी जरूरी व्यवस्थाएं की गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved