इंदौर। पीसीसी चीफ और पूर्व सीएम कमलनाथ (PCC Chief and former CM Kamal Nath) 23 सितंबर को इंदौर आएंगे। कमलनाथ इंदौर में कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। 23 सितंबर की सुबह कमलनाथ 10:30 बजे इंदौर एयरपोर्ट (Airport) पहुंचेंगे, जहां से वे 10:50 बजे मांग मातंग समाज के महाधिवेशन में शामिल होने गांधी हॉल पहुंचेंगे। गांधी हॉल के कार्यक्रम के बाद वे 11:30 बजे बेरोजगार युवा सम्मेलन में भाग लेने राजीव गांधी चौराहे स्थित शुभ कारज गार्डन पहुंचेंगे। इस कार्यक्रम के बाद दोपहर 01:30 से शाम 5:00 बजे तक उनका रिजर्व समय रहेगा।
इसके बाद शाम 5:00 बजे से 5:30 बजे तक कमलनाथ, गजेंद्र वर्मा एवं अन्य ख्याति प्राप्त खिलाड़ियों से भेंट करेंगे। जिसके बाद शाम 5:40 बजे खजराना गणेश मंदिर पहुंचकर भगवान गणेश के दर्शन व पूजन करेंगे। इसके पश्चात शाम 6:15 बजे वे कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन पहुंचकर शाम 07:15 तक कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे। इसके पश्चात कमलनाथ शाम 7:30 बजे गांधीनगर में आयोजित कवि सम्मेलन में पहुंचेंगे। जहां से रात 8:25 बजे पुनः इंदौर एयरपोर्ट पहुंच कर, रात 8:30 बजे भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved